लाखों लूट ऊना से कंपनी रातोंरात फुर्र, दफ्तर में रखा सारा सामान उठा लाए लोग

By: Sep 4th, 2018 1:38 pm

ऊना — जिला ऊना के सैकड़ों लोगों के साथ करोड़ों का फ्रॉड करके एडवरटाइजिंग कंपनी रातोंरात फुर्र हो गई, जिसके चलते कंपनी के ऊना-नंगल रोड पर कालेज के पास स्थित कार्यालय में लोगों की भीड़ लग गई। कंपनी के भागने की सूचना मिलते ही लोग कंपनी के कार्यालय में रखा सारा सामान उठा कर ले गए। जिस किसी के हाथ जो भी सामान आया, वे उसे उठाकर चलता बना। कंपनी के अचानक गायब होने पर कई लोगों को लाखों की चपत लगी है। ऊना के ही एक व्यक्ति ने 500 आईडी ले रखी थी और इसने कंपनी में 12 लाख रुपए लगाए थे। बताया जा रहा है कि कुछ ही समय में कंपनी ने 70 हजार आईडी खोली थी, जिसमें एक आईडी की कम से कम कीमत तीन हजार रुपए है। आम लोगों के साथ-साथ पढ़े लिखे नौजवान भी इसका शिकार हुए हैं। ऊना के ही विशाल ठाकुर ने बताया कि उसने छह हजार की दो आईडी ली थी। युवती अनु ने बताया कि उसने इस कंपनी में 5000 की आईडी ली थी और पिछले कल ही पांच हजार रुपए कपंनी के कर्मचारियों का दिए थे। ठगी का शिकार हुए सन्नी ने बताया कि इसने 24 हजार रुपए कंपनी में लगाए थे, लेकिन मंलवार सुबह ही कंपनी की तरफ से मैसेज आया कि कंपनी यहां से जा रही है, आपका पैसा एक महीने के बाद मिल जाएगा। जब कपंनी के नंबरों पर फोन किया तो उनके तीनों नंबर बंद आए। कंपनी कस्टमर को डेली एक आईडी से 100 मैसेज करने की बात करती थी, जिसके बदले कस्टमर को दो महीनों बाद पांच हजार रुपए उनके खाते में डालने का दावा कंपनी ने किया था। लालच के चलते कई लोगों ने सैकड़ों की संख्या में आईडी खरीदीं और लाखों रुपए इसमें लगा दिए, लेकिन अब कंपनी के भाग जाने से इन लोगों का सारा पैसा डूब गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App