लेह एचआरटीसी बस 15 के बाद नहीं चलेगी

By: Sep 6th, 2018 12:01 am

केलांग— लेह रूट पर 15 सितंबर तक ही यात्रियों को  एचआरटीसी की बस सेवा मिलेगी। निगम प्रबंधन ने अधिकारिक तौर पर 15 सितंबर से इस रूट पर बस सेवा बंद करने का निर्णय लिय है। इसके अलावा 15 अक्तूबर को काजा और 15 नवंबर को रोहतांग के लिए बस सेवा बंद कर दी जाएगी। लिहाजा लेह जाने वाले यात्रियों को एचआटीसी की सेवा 15 सितंबर के बाद उपलब्ध नहीं हो पाएगी। हलांकि निजी तौर पर चलने वाले वाहन कुछ और दिनों तक इस रूट पर चलते रहेंगे। एचआरटीसी के अधिकारियों का कहना है कि मौसम को ध्यान में रख मनाली-लेह रूट पर गाडिय़ां चलाने के लिए बनाए गए शेड्यूल के अनुसार ही 15 सितंबर के बाद लेह रूट पर एचआरटीसी की बस बंद की जाएगा। एचआरटीसी की बस सिर्फ केलांग तक ही यात्रियों को ले जाएगी। मनाली-लेह मार्ग पर चार दर्रे पड़ते हैं, जिन्हें देखने के लिए विश्व भर से सैलानी इस रूट पर रोमांचकारी सफर करते हैं। इन दर्रों में रोहतांग दर्रा, बारालाचा दर्रा, लाचुलुंगला दर्रा और तांगलांगला दर्रा शामिल है। यह मार्ग हिमाचल प्रदेश के पर्यटन शहर मनाली को जम्मू-कश्मीर के लेह से जोड़ता है और सशस्त्र बलों के आवागमन के साथ ही लद्दाख के अग्रिम क्षेत्रों में माल की आपूर्ति के लिए महत्त्वपूर्ण है। ऐसे में 15 सितंबर से लेह के लिए एचआरटीसी की बस सेवा बंद हो जाएगी। केलांग डिपो के क्षेत्रीय प्रबंधक मंगल चंद मनेपा का कहना है कि तय शेड्यूल के अनुसार ही लाहुल-स्पीति के रूटों पर बस चलाई जा रही है। 15 सितंबर से लेह रूट पर एचआरटीसी की बस सेवा बंद कर दी जाएगी। ठीक एक माह बाद 15 अक्तूबर को काजा व 15 नवंबर को रोहतांग के लिए बस सेवा बंद कर दी जाएगी। वर्तमान समय में लेह के लिए निगम के कुल्लू व केलांग डिपो दो बसे चला रहे हैं।

मायूस होंगे सैलानी

मनाली-लेह रूट के बहाल होने का जहां सैलानियों को बेसब्री से इंतजार रहता है, वहीं इस रूट पर अब एचआरटीसी की बस सेवा लेह के लिए न मिलने से सैलानी जरूर मायूस होंगे। निगम के अधिकारियों का कहना है कि यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रख ही यह कदम उठाया जा रहा है। 15 सितंबर के बाद लेह रूट पर पडऩे वाले दर्रों पर कभी भी मौसम खराब हो जाता है और यहां भारी बर्फबारी शुरू हो जाती है। ऐसे मे यहां से गुजरना खतरे से खाली नहीं रहता।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App