लोगों के जज्बात से खेले नवजोत सिद्धू

By: Sep 19th, 2018 12:03 am

नई दिल्ली —केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल नवजोत सिंह सिद्दू के पाक जाने को लेकर लगातार उन पर हमलावर हैं। हरसिमरत ने एक बार फिर नवजोत पर निशाना साधा है और उन पर देश के लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाया है। हरसिमरत ने कहा कि जब नवजोत पाकिस्तान से वापस आए थे तो उन्हें काले झंडे दिखाए गए थे। लोग सिद्धू के बाजवा को गले लगाने को लेकर नाराज थे। बजाय इसके कि सिद्धू ऐसा करने पर देश की जनता से माफी मांगे उन्होंने लोगों के जज्बातों के साथ खेला। हरसिमरत ने नवजोत के सहारे राहुल गांधी से भी कई सवाल किए। उन्होंने कहा कि मैं राहुल गांधी से पूछती हूं कि उनकी पार्टी का एक नेता दुश्मन देश में गया। हमारे लोगों को धोखा दिया, सिखों कि भावनाओं के साथ खेला। क्या ये सब राहुल गांधी के आशीर्वाद से हुआ है? क्या सब राहुल गांधी की मर्जी से हुआ है? क्या आप उनके खिलाफ कोई एक्शन लेगें? हरसिमरत ने नवजोत को पाक का एजेंट तक कह दिया। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है पाक को एक नया एजेंट मिल गया है। जो कठपुतली की तरह उनके इशारों पर काम करता है। सिद्धू पाक की धुन पर डांस कर रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App