वालीबाल में राजगढ़ तो कबड्डी में शिलाई ब्लॉक विनर

By: Sep 6th, 2018 12:05 am

पांवटा साहिब- बीबीजीत कौर स्मारक विद्यालय मे संपन्न हुई छात्राओं की अंडर-14 छात्राओं की खेलकूद प्रतियोगिता में वालीबाल में जहां राजगढ़ ब्लॉक ने पहला स्थान अर्जित किया है, वहीं कबड्डी में शिलाई ब्लॉक ने बाजी मारी है। प्रतियोगिता का समापन पांवटा साहिब के समाजसेवी व उद्योगपति एनपीएस सहोता ने विजयी टीमों को ईनाम बांटकर किया। खेल प्रभारी व एडीपीईओ सिरमौर मीनू बाम ने बताया कि इस प्रतियोगिता मे वालीबाल मे राजगढ़ ब्लॉक ने ददाहू ब्लॉक को पराजित कर ट्रॉफी जीती। कबड्डी का फाइनल मैच शिलाई ब्लॉक और कफोटा ब्लॉक के मध्य खेला गया, जिसमं शिलाई ब्लॉक ने जीत दर्ज की। खो-खो मे राजगढ़ ब्लॉक ने नारग ब्लॉक को पराजित कर फाइनल जीता। बैडमिंटन मे ददाहू ब्लॉक प्रथम और नोहराधार ब्लॉक दूसरे स्थान पर रहा। योग मे राजगढ़ ब्लॉक पहले और ददाहू ब्लॉक दूसरे स्थान पर रहा। हाकी मे नघेता ने पहला और सतौन ने दूसरा स्थान हासिल किया। बास्केटबाल मे गुरुनानक मिषन पब्लिक स्कूल ने पहला और जामनीवाला ने दूसरा स्थान अर्जित किया। इसी प्रकार हैंडबाल में फागू ने पहला और बनौर ने दूसरा स्थान हासिल किया। जूडो मे जाबल का बाग स्कूल विजयी राह। चेस मे राजगढ़ ब्लॉक पहले और पांवटा ब्लॉक दूसरे स्थान पर रहा। इसी प्रकार सांस्कृतिक कार्यक्रमों मे समूह गान मे डिवाइन विजडम स्कूल माजरा ने पहला स्थान हासिल किया। लोकनृत्य मे आरएसवीएन स्कूल शिलाई पहले नंबर पर रहा। एकांकी मे सरांहन ब्लॉक पहले स्थान पर रहा। शिलाई ब्लॉक ने दूसरा स्थान हासिल किया। भाषण मे मोनिका ने पहला स्थान हासिल किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App