विकास प्रोजेक्टों के लिए करोड़ों

By: Sep 15th, 2018 12:01 am

चंडीगढ़ — पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह के नेतृत्व में पंजाब सरकार ने विभिन्न विकास प्रोजैक्टों और लोक समर्थकी प्रयासों के लिए 575 करोड़ रुपए के फंड जारी किए हैं। सरकार ने सेवा मुक्ति लाभ के 15 जुलाई तक के मामलों के निपटारे के लिए 200 करोड़ रुपए जारी किए हैं। इसी तरह स्थानीय निकाय विभाग को 150 करोड़ रुपए और प्रशासकी सुधारों के लिए 50 करोड़ रुपए जारी किए गए हैं। वहीं बिजली सबसिडी के लिए भी 200 करोड़ जारी कर दिए गए हैं। प्रशासकी सुधारों संबंधी विभाग को जारी किए गए फंडों से आम लोगों को समयबद्ध नागरिक केंद्रित सेवाएंं मुहैया करवाई जाएंगी। इसी तरह स्थानीय निकाय विभाग द्वारा शहरी विकास प्रोजेक्टों के अंतर्गत शहर निवासियों को प्राथमिक सहूलितें देने पर फंड खर्च किए जाएंगे। यह जिक्रयोग्य है कि मुख्यमंत्री ने समूह विभागों को पिछली सरकार से विरासत में हासिल हुई वित्तीय तंगहाली में से निकलने के लिए किफायती कदमों  द्वारा वित्तीय प्रबंधन को यकीनी बनाने के आदेश दिए हुए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App