वेट लिफ्टिंग में नालागढ़ कालेज को ओवरऑल ट्रॉफी

By: Sep 27th, 2018 12:05 am

छह खिलाडि़यों ने हासिल किए गोल्ड, बनाई प्री यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप में जगह

नालागढ़ -नालागढ़ कालेज के खिलाडि़यों ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा की अमिट छाप छोड़ी है। कांगड़ा के इंदौरा कालेज में आयोजित हुई इंटर कालेज वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता में ऑल ओवर विजेता का खिताब नालागढ़ कालेज की टीम ने अपने नाम किया और छह खिलाडि़यों का चयन प्री यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप में भी जगह बनाई है। इन खिलाडि़यों की कामयाबी से कालेज में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है और कालेज पहंुचने पर इन खिलाडि़यों का जोरदार स्वागत किया गया। कालेज के प्राचार्य डा. अनिल रतन वर्मा ने कहा कि इंदौरा कालेज में आयोजित हुई इंटर कालेज प्रतियोगिता के तहत 20 कालेजों के खिलाडि़यों ने भाग लिया, जिसमें नालागढ़ कालेज के खिलाड़ी छात्र भी शामिल है। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता में 5 छात्रों व एक छात्रा ने शानदार प्रदर्शन करके न केवल गोल्ड मेडल हासिल कर प्री यूनिवर्सिटी चैंपियशिप में जगह बनाई है, अपितु इस नायाब प्रदर्शन पर ओवरऑल ट्राफी का खिताब भी अपने नाम किया है। उन्होंने कहा कि दीपक शर्मा, विक्रम, मुश्ताक अली, नरेंद्र व दीपक के अलावा छात्रा प्रिया ने अपने अपने भार वर्ग में शानदार प्रदर्शन कर गोल्ड मेडल जीते है। उन्होंने कहा कि दीपक शर्मा ने 150 व 120 कुल 270 वजन का भार उठाकर अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। उन्होंने इन खिलाडि़यों सहित अभिभावकों व अध्यापकों को बधाई दी और आशा जताई कि यह खिलाड़ी प्री यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप में भी बेहतर प्रदर्शन करके कालेज सहित क्षेत्र का नाम गौरवान्वित करेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App