वैश्य सभा महिला विंग नाहन ने मनाया जन्माष्टमी पर्व

By: Sep 4th, 2018 12:10 am

नाहन— जिला सिरमौर के मुख्यालय नाहन में वैश्य सभा महिला विंग नाहन द्वारा जन्माष्टमी का पर्व स्थानीय हिंदू आश्रम में हर्षोल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल की धर्मपत्नी मधु बिंदल विशेष अतिथि के रूप में समारोह में उपस्थित हुई। वैश्य सभा महिला विंग की पदाधिकारी मिनाक्षी बंसल, नीलम, अल्का अग्रवाल, अलका गुप्ता, प्रीति, मोनिका जैन, शशी, इंदु, कुसुम, कीर्ति अग्रवाल आदि ने बताया कि इस दौरान नन्हे बच्चों के बीच पंजीरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। साथ ही आकर्षक फैंसी ड्रेस के मुकाबले हुए, जिसमें नन्हे बच्चों ने आकर्षक पोषाक पहनकर अपनी प्रस्तुति दी। इस दौरान आयोजित पंजीरी प्रतियोगिता में अनंता, शिवांश, अक्षरा, अदविका, यशिका, रवि, शिवा, आर्या, काव्या व भव्या ने विशेष प्रस्तुति दी। इसके अलावा बच्चों में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें 12 वर्ष से कम आयु वर्ग के बच्चों ने राधा-कृष्ण की वेशभूषा में अपनी प्रस्तुति से उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस दौरान विभिन्न प्रकार के रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। अल्का गुप्ता ने बताया कि फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में अनवी, अनंता, आनंत, अक्षरा, केशव, आरव, अंशुल, नंदिनी, अयोध्या, आरोही, नक्षित, काव्या, निहारिका, रूद्राक्ष, विवान, ओम, भव्या, वन्या, अनवी, शिवांशी, अद्विवधा व शिवम आदि ने आकर्षक परिधानों में अपनी प्रस्तुति दी। इस अवसर पर पंजीरी मुकाबले में मिनाक्षी बंसल, नीलम, अल्का अग्रवाल, अल्का गुप्ता, अर्चना, प्रीति, मोनिका, शशी, इंदु, कुसुम आदि ने भाग लिया। इस अवसर पर वैश्य महिला विंग की दर्जनों महिलाएं उपस्थित थी। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी प्रस्तुति की गई।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App