शक्तिपीठ चिंतपूर्णी पहुंचना खतरे से खाली नहीं!

By: Sep 23rd, 2018 12:05 am

 ऊना —उत्तरी भारत के प्रसिद्ध शक्तिपीठ चिंतपूर्णी में प्रदेश के अलावा अन्य बाहरी राज्यों के आने वाले श्रद्धालुओं में जैसे-जैसे दूरियां कम होती जाती हैं। वैसे-वैसे ही इनकी समस्याएं बढ़ना शुरू हो जाती हैं। शक्तिपीठ के लिए जाने वाले एनएच-503 पर वाहन चलाना किसी खतरे से खाली नहीं रहा है। यदि यहां के लिए गगरेट से आएं तो मुबारिकपुर से भरवाईं तक दयनीय हालत में चल रहा एनएच-503  इन श्रद्धालुओं की समस्या बढ़ा देता है। वहीं, यदि ऊना की ओर से जाए तो भी मुबारिकपुर से भरवाईं और यदि कांगड़ा जिला की ओर से प्रसिद्ध शक्तिपीठ में प्रवेश किया जाए तो रानीताल से भरवाईं तक एनएच की खस्ताहालत श्रद्धालुओं को परेशान करती है। इसके लिए कोई भी उचित कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। एनएच पर पड़े गहरे गड्ढे हादसों को न्योता दे रहे हैं। हालांकि एनएच पर कई बड़े हादसे भी हो चुके हैं। उसके बावजूद भी नेशनल हाई-वे आथरिटी की ओर से इस समस्या के समाधान के लिए कोई उचित कदम नहीं उठाए गए हैं। इसके चलते मंदिर तक पहुंचना श्रद्धालुओं के लिए किसी खतरे से कम नहीं है। बताया जा रहा है कि नेशनल हाई-वे आथरिटी की ओर से एनएच के लिए मुबारिकपुर से रानीताल तक के मरम्मत कार्य के लिए बजट का प्रावधान किया हुआ है। 25 करोड़ की राशि बताई जा रही है। वहीं, कांगड़ा जिला के रानीताल से मरम्मत कार्य शुरू भी हो चुका है, लेकिन मुबारिकपुर से भरवाईं के रास्ते आने वाले श्रद्धालुओं को इस समस्या से छुटकारा मिलेगा यह तो आने समय ही बता पाएगा। वहीं, नेशनल हाई-वे आथरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारियों की मानें तो मुबारिकपुर से भरवाईं तक नेशनल हाई-वे की दयनीय हालत सुधारने के लिए कार्य शुरू कर दिया गया है। आगामी 20 दिनों में नेशनल हाई-वे आथरिटी आफ इंडिया ने इस मार्ग की दशा सुधारने का दावा किया है। हो सकता है कि अक्तूबर माह में होने वाले नवरात्र तक श्रद्धालुओं को मुबारिकपुर से भरवाई एनएच तक आरामदायक सफर मिले। नेशनल हाई-वे आथरिटी ऑफ इंडिया लोगों की भावनाओं पर कितना खरा उतरती है यह तो अभी भविष्य के गर्भ में ही छिपा हुआ है। क्यों इस तरह के आश्वासन लोगों को पहले भी कई बार मिल चुके हैं। बरहाहल, संबधित विभाग की ओर से नेशनल हाई-वे की दयनीय हालत सुधारने के लिए युद्ध स्तर पर काम चलाया हुआ है, ताकि आम जनता को राहत मिल सके। बता दें कि प्रसिद्ध शक्तिपीठ चिंतपूर्णी में प्रदेश के अलावा अन्य बाहरी राज्यों के श्रद्धालु पहुंचते हैं, लेकिन यहां पहुंचने के लिए इन श्रद्धालुओं को जान हथेली पर रखनी पड़ती है। अधिकतर पंजाब से आने वाले श्रद्धालु एनएच पर हादसे का शिकार होते हैं। अधिकतर हादसों में एनएच की दयनीय हालत भी काफी हद तक जिम्मेदार होती है। इसके चलते इस गंभीर समस्या को लेकर न केवल सरकार, संबधित विभाग बल्कि मंदिर न्यास को भी गंभीरता दिखानी चाहिए थी,  ताकि श्रद्धालु आसानी से मां के दरबार पहुंचकर दर्शन कर सकें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App