शहर के की-मैन को आन पड़ी आफत

By: Sep 29th, 2018 12:10 am

सोलन –पेयजल समस्या से शहरवासी तो परेशान थे ही अब की-मैन के लिए लिए भी आफत आन पड़ी है। वार्डों में पेयजल सप्लाई न होने के कारण लोग संबंधित की-मैन को धमकियां देने लगे हैं। इससे आहत एवं परेशान की-मैन शुक्रवार को एसी टू डीसी सोलन रजनीश कुमार से मिले। इस दौरान उन्होंने अपनी समस्या उन्हें बताई और साथ ही सुरक्षा की मांग भी की। की-मैन का कहना था कि पेयजल की पर्याप्त सप्लाई नहीं हो पा रही है। जितना पानी उन्हें सप्लाई के लिए मिलता है वो लोग उसे वार्डों में आवंटित करते है। बावजूद इसके लोग उन्हें परेशान करते है। इनका कहना था कि चाहे पानी गंदा हो या साफ लोग फिर भी इन्हें की कोसते है। जबकि इनका इसमें कोई कसूर नहीं है। इस दौरान करीब 10-12 की-मैन मौजूद रहे। गौर रहे कि इन दिनों शहर में पेयजल समस्या गंभीर बनी हुई है। एक सप्ताह से अधिक समय से शहर के कई वार्डों में पेयजल की सप्लाई नहीं हो पाई है। इस कारण लोगों में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है। वहीं जिन वार्डों में पेयजल की सप्लाई दी गई वहां लोगों को मटमैला पानी दिया गया। जो कि पीने योग्य भी नहीं है। लोगों का आरोप है कि नप की ओर से लोगों को केवल खानापूर्ति के लिए पेयजल की सप्लाई की गई। इससे लोगों को बीमार होने का खतरा बना हुआ है। उधर, एसी टू डीसी रजनीश कुमार ने सभी को आश्वस्त किया कि इस बारे आईपीएच के एक्सइएन व नप अध्यक्ष को उचित कार्रवाई करने को कहा जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App