शांता कुमार बोले; पहले ही कह चुका हूं, नहीं लडूंगा चुनाव

By: Sep 1st, 2018 3:03 pm

धर्मशाला — सांसद शांता कुमार ने कहा कि वह पहले ही कह चुके हैं कि वह चुनाव नहीं लड़ेंगे। उन्होंने पार्टी को भी इस बारे में अवगत करवा दिया है, लेकिन इस मुद्दे पर अंतिम निर्णय पार्टी ही करेगी कि लोकसभा का चुनाव किसे लड़ाया जाएगा, वह हमेशा पार्टी के साथ खड़े हैं। उन्होंने कहा कि हाल ही में हिमाचल में स्टेट गेस्ट के तौर पर आए महेंद्र सिंह धोनी का विरोध होना बहुत बड़ा दुर्भाग्य है। इस वक्त मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर बधाई के पात्र हैं कि उन्होंने सदन में संख्या बल कम होने के बावजूद मुकेश अग्निहोत्री को विपक्ष का नेता बनाया। हिमाचल सरकार ने यहां बड़ा दिल दिखाया है। वह विपक्ष से सहयोग की कामना करते हैं। पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह से हिमाचल में बिजली,पानी और पर्यटन में पूर्ण सहयोग की कामना करता हैं। हिमाचल में पर्यटन की नई नीति के लिए सरकार बधाई की पात्र है। नई नीति के तहत हिमाचल में पर्यटन के कारोबार को पंख लगेंगे। ये नीति इन्वेस्टर फ्रेंडली नीति के तौर पर काम करेगी। अब पूर्व सरकार के कार्यकाल के दौरान बनाई गई पर्यटन नीति के तहत यहां से मुंह मोड़ चुके इन्वेस्टर दोबारा हिमाचल आएंगे। धर्मशाला में हाई कोर्ट की बेंच स्थापित करवाने की दिशा में शुरू हुए कदम की भी उन्होंने सराहना की। उन्होंने मोबाइल और ड्रग्स के इस्तेमाल पर भी चिंता जाहिर की। शांता कुमार का कहना है कि मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री से उनका आग्रह है कि प्रदेश में बौद्धिक विकास की शिक्षा को तरजीह दें। गूगल शिक्षा दे सकता है संस्कार नहीं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App