शिक्षण संस्थानों में माहौल बिगाड़ रहे छात्र संगठनों पर दर्ज होंगे मुकदमे

By: Sep 8th, 2018 12:09 pm

सुजानपुर— आए दिन रैलियां निकाल नारेबाजी कर शिक्षण संस्थानों में शिक्षा का मजाक बना रहे छात्र संगठनों पर आने वाले दिनों में सख्त कार्रवाई होगी। गलत तरीके की नारेबाज़ी करता कोई भी संगठन पाया गया, तो उन पर मुकदमा दर्ज होगा। थाना प्रभारी सुजानपुर श्यामलाल ने सुजानपुर महाविद्यालय में जागरूकता शिविर में कहा कि छात्र संगठनों ने शहर का माहौल पूरी तरह खराब कर रखा है। छोटी-छोटी बातों के लिए धरने प्रदर्शन करके राजनीति चमकाई जा रही है, जो सहन नहीं होगी। गलत तरीके की नारेबाजी और धरना-प्रदर्शन करने वालों पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। राजनीति की नशा जिस कद्र चल रहा है इसमें सबसे ज्यादा भागीदारी युवाओं की है। उन्होंने छात्रों से आह्वान किया कि आस पड़ोस में किसी भी तरह के कोई नशे की जानकारी मिले, तो इसकी सूचना तुरंत थाना में दें। सूचना देने वाले का नाम और पता पूरी तरह गुप्त रखा जाएगा। सुजानपुर पुलिस ने नशा पकडऩे के लिए विशेष अभियान चला रखा है नशे को लेकर किसी भी तरह की रहमदिली नहीं चलेगी, कोई भी गलत कार्य करता पकड़ा जाएगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने बताया कि वर्तमान में अगर कोई प्रदेश का नौजवान या अन्य बाहरी राज्य में किसी घटना में पकड़ा जाता है, तो उसकी तब तक जमानत नहीं होगी, जब तक उसके चरित्र प्रमाण को लेकर संबंधित थाना पुलिस उसका एनओसी पत्र जारी नहीं करती,ऐसे में अपना चरित्र पूरी तरह साफ सुथरा रखें। उन्होंने छात्र संगठनों से अपील करते हुए कहा कि शहर में अशांति का माहौल न बनाया जाए। गाड़ी चलाते समय भी यातायात नियमों की पालना करें। ट्रिपल राइडिंग करना शोक न बनाएं। वाहन चलाते समय हेलमेट पहनना जरूरी समझें। शिविर के दौरान महाविद्यालय में शिक्षा ग्रहण कर रही कुछ छात्राओं ने थाना प्रभारी से महाविद्यालय अवकाश के दौरान बस स्टैंड सुजानपुर में अतिरिक्त पुलिस कर्मियों की तैनाती की मांग की। उन्होंने कहा कि अकसर छुट्टी वाले समय कुछ युवा लड़कियों को परेशान करते हैं, जिस पर थाना प्रभारी ने उसी समय निर्देश देते हुए कहा कि अब से रोजाना बस स्टैंड पर छुट्टी वाले समय महिला पुलिस के साथ-साथ पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App