शिमला में मिलेगा साहस को सम्मान

By: Sep 19th, 2018 12:02 am

 डिजास्टर मैनेजमेंट अथारिटी देगी पुरस्कार, आपदा से जूझने के अनुभव बताएंगे लोग

 हमीरपुर —स्टेट डिजास्टर मैनेजमेंट अथारिटी पहली बार बड़े स्तर पर बहादुर लोगों को न केवल सलाम करेगी, बल्कि आपदा के समय उनके क्या अनुभव रहे, इसकी भी गाथा तैयार करेगी। प्राकृतिक आपदाओं के भुगतभोगी रहे प्रदेशवासियों को एक बड़े मंच पर न केवल अपने किस्से सुनाने का मौका मिलेगा, बल्कि अथारिटी की ओर से उन्हें राज्य स्तर पर पुरस्कृत भी किया जाएगा। हिमाचल प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण प्रदेश में आपदाओं के जोखिम की घटनाओं को सामने रखकर आम जनमानस को जागरूक करने की पहल करने जा रहा है। इसके लिए समर्थ-2018 जन जागरूक अभियान शुरू किया गया है।  इस अभियान के तहत ऐसे व्यक्ति बहादुर व्यक्ति, जिन्होंने सर्दी-गर्मी-बरसात किसी भी मौसम में आई प्राकृतिक आपदा या किसी बड़ी दुर्घटना को खुद झेला हो और बहादुरी से उसका डटकर मुकाबला किया हो या फिर ऐसे मौकों पर किसी की जान बचाई हो, उन्हें स्टेट डिजास्टर मैनेजमेंट अथारिटी सम्मानित करेगी। स्टेट डिजास्टर मैनेजमेंट अथारिटी की ओर से इसके लिए प्रतियोगिताएं भी  करवाई जाएंगी। इस अभियान में  जिला और राज्य स्तर पर विभिन्न कार्यक्रमों, गतिविधियों एवं प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। इसके अतंर्गत एक राज्य स्तरीय प्रतियोगिता  का आयोजन पहली  से 13 अक्तूबर तक किया जा रहा है। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रस्ताव जमा करने की अंतिम तिथि 29 सिंतबर है।

फोटो-वीडीओ भेजना होगा

प्रतियोगिता में प्रतिभागी को अपनी आपदा से संबंधित घटनाओं के अनुभव को शीर्ष समेत उसका विवरण तथा फोटोग्राफ एवं वीडियो ई-मेल एसडीएमए-एचपी ऐट दि रेट एनआईसी डॉट इन पर भेजनी होगी। इसके साथ ही उन व्यक्तिओं को भी सम्मानित किया जाएगा, जिन्होंने आपदा ग्रसित क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य किया है या फिर किसी भी आपात स्थिति के दौरान या उसके घटित होने के बाद प्रतिकूल परिस्थितियों में साहस दिखाकर किसी की जान बचाई हो या संपत्ति की रक्षा की हो।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App