संगड़ाह में पीएम मोदी के जन्मदिन पर स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम की शुरूआत

By: Sep 17th, 2018 1:43 pm

संगड़ाह। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन एवं श्रमदान दिवस पर सोमवार को संगड़ाह में स्थानीय भाजपा मंडल पदाधिकारियों, विभिन्न विभागों के कर्मचारियों तथा व्यापार मंडल सदस्यों द्वारा बस अड्डा बाजार की सफाई की गई। भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रताप तोमर, खंड विकास अधिकारी संगड़ाह रमेश शर्मा, नायब तहसीलदार नरोत्तम गौड़, व्यापार मंडल प्रधान विजेंद्र सिंह, सचिव चेत सिंह तोमर तथा भाजयुमो ब्लाक अध्यक्ष विजेंद्र शर्मा आदि की मौजूदगी में सौ के करीब लोगों द्वारा बस अड्डा बाजार की गलियों तथा नालियों की सफाई की गई। खंड विकास अधिकारी रमेश शर्मा ने बताया कि, शनिवार को एसडीएम संगड़ाह राजेश धीमान द्वारा द्वारा शुरू किया गया स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम आगामी 2 अक्टूबर तक चलेगा। इस दौरान विकास खंड संगड़ाह की सभी 41 पंचायतों में अलग-अलग दिन अलग-अलग गतिविधियां आयोजित की जाएगी। सोमवार को क्षेत्र की अन्य पंचायतों में भी स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तहत श्रमदान दिवस मनाया गया तथा विभिन्न संगठनों द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर सफाई की गई। प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर भाजपाइयों द्वारा संगड़ाह में लड्डू भी बांटे गए तथा आवाम से स्वच्छ भारत मिशन से जुडऩे की अपील की गई। संगड़ाह से जय प्रकाश की रिपोर्ट

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App