संगड़ाह में वैज्ञानिकों की नई खोज

By: Sep 7th, 2018 2:12 pm

संगड़ाह— आदर्श विद्यालय संगड़ाह में आयोजित उपमंडल स्तरीय बाल विज्ञान मेले में ईको फ्रेंडली मॉडल ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा लिया। शुक्रवार को संपन्न हुए इस मेले में 26 स्कूलों के 150 उभरते वैज्ञानिकों ने भाग लिया। इस दौरान दौरान संगड़ाह के बीवीएन, आदर्श विद्यालय और उच्च पाठशाला टाली-चंद्रोणा के छात्रों द्वारा तैयार ईको फ्रेंडली घर व सड़क, जल शुद्धिकरण यंत्र तथा वैक्यूम क्लीनर विशेष आकर्षण का केंद्र रहे। बाल मेले के दौरान प्रश्नोत्तरी, मॉडल, एक्टिविटी कॉर्नर तथा मैथमेटिकल ओलंपियाड आदि प्रतियोगिताएं भी हुईं। विज्ञान पर्यवेक्षक शालू परमार ने बताया कि अब जिला सिरमौर व प्रदेश स्तर पर बाल मेलों का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम का शुभारंभ गुरुवार को एसएमसी अध्यक्ष एवं पंचायत समिति सदस्य हीरा पाल शर्मा द्वारा किया गया। प्रधानाचार्य रतन चंद जरियाल ने कहा कि छात्रों में विज्ञान के प्रति रुचि पैदा करने में बाल विज्ञान मेलों की अहम भूमिका रहती है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App