संप्रभुता, सम्मान से समझौता नहीं, आतंक को कड़ा जवाब – मोदी

By: Sep 30th, 2018 12:52 pm
संप्रभुता, सम्मान से समझौता नहीं, आतंक को कड़ा जवाब: मोदी

नयी दिल्ली – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पड़ाेसी देश पाकिस्तान का नाम लिये बिना आज कहा कि भारत अपनी संप्रभुता, सम्मान और प्रतिष्ठा के साथ कभी कोई समझौता नहीं करेगा अौर आतंकवाद का मुंहतोड़ जवाब देगा। श्री मोदी ने रविवार को आकाशवाणी पर अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ की 48 वीं कड़ी में राष्ट्र को संबोधित करते हुए सेना के जवानों की भूरि भूरि प्रशंसा की। सर्जिकल स्ट्राइक की वर्षगांठ पर मनाये गये पराक्रम पर्व का उल्लेख करते हुए श्री मोदी ने कहा, “ अब यह तय हो चुका है कि हमारे सैनिक उन सबको मुंहतोड़ ज़वाब देंगे जो हमारे राष्ट्र में शांति और उन्नति के माहौल को नष्ट करने का प्रयास करेंगे। हम शांति में विश्वास करते हैं और इसे बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं, लेकिन सम्मान से समझौता करके और राष्ट्र की संप्रभुता की कीमत पर कतई नहीं।” उन्होंने कहा कि शायद ही कोई भारतीय हो सकता है जिसको अपने सशस्त्र बलों पर, सेना के जवानों पर गर्व न हो। प्रत्येक भारतीय चाहे वो किसी भी क्षेत्र, जाति, धर्म, पंथ या भाषा का क्यों न हो – अपने सैनिकों के प्रति अपनी खुशी अभिव्यक्त करने और समर्थन दिखाने के लिए हमेशा तत्पर रहता है। भारतीयों ने कल वर्ष 2016 में हुई उस सर्जिकल स्ट्राइक को याद किया था जब हमारे सैनिकों ने राष्ट्र पर तंकवाद की आड़ में छद्म युद्ध की धृष्टता करने वालों को मुँहतोड़ ज़वाब दिया था। देश में अलग-अलग स्थानों पर सशस्त्र बलों ने प्रदर्शनी लगायी ताकि अधिक से अधिक देश के नागरिक खासकर युवा-पीढ़ी अपनी ताक़त जान सके।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App