सफाई कर्मचारियों की हमदर्द बनेगी जयराम सरकार

By: Sep 20th, 2018 12:05 am

धर्मशाला-राज्य सरकार ने अब निचले तबके को अपना बनाने और हर सुविधा उन तक पहुंचाने के लिए सभी उपायुक्तों को विशेष निर्देश दिए हैं। सफाई कर्मचारियों ही नहीं उनके बच्चों की शिक्षा तक का इंतजाम करने व उनका विशेष ख्याल रखने के निर्देश दिए हैं। ऐसा पहली वार हो रहा है जब सरकार सफाई कर्मचारियों ही नहीं उनके परिवार तक की चिंता करने के लिए जिला प्रशासन से लेकर संबंधित सभी विभागों को निर्देश दे रही है।  डीसी कार्यालय भी इन निर्देशों पर तुरंत प्रभाव से काम करते हुए सफाई कर्मियों के बच्चों की शिक्षा और उनका जीवन स्तर ऊंचा उठाने के लिए स्वरोजगार को प्रोत्साहित करने की दिशा में काम करेगा।  सरकार इस वर्ग के कल्याण व उच्च शिक्षा में आर्थिक सहायता देने के अलावा अपना कारोबार शुरू करने के लिए निःशुल्क प्रशिक्षण एवं सस्ती दरों पर ऋण सुविधा का प्रावधान भी कर रही है। अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनताति विकास निगम की शिक्षा और स्वरोजगार में सहायता की योजनाओं से भी इस वर्ग को लाभान्वित किया जाएगा। शिक्षा विभाग के अधिकारियों को सफाई कर्मचारियों के बच्चों के मार्गदर्शन के लिए विशेष प्रयास करने के निर्देश दिए गए हैं। सफाई कर्मचारियों की कार्य के दौरान सुरक्षा, स्वास्थ्य, आवास व्यवस्था, हिमाचली बोनाफाइड, शिक्षा और अन्य व्यवसायों में रोजगार के अवसरों की संभावना का भी विशेष ध्यान रखा जाएगा। को विशेष ध्यान रखना होगा।   जिला प्रशासन को सफाई कर्मचारियों के हितों से जुड़े मामलों को प्राथमिकता पर निपटाने को कहा गया है। उपायुक्त कांगड़ा संदीप कुमार ने इस विषय पर संबंधित सभी विभागों के अधिकारियों से बैठक कर सफाई कर्मचारियों और वाल्मीकि समुदाय के लोगों के हितों की रक्षा के लिए निर्देश जारी कर दिए हैं। उन्होंने शिक्षा स्वास्थ्य सहित अन्य विभागों को इस वर्ग को समय पर हर सुविधा मुहैया करवाने के निर्देश दिए हैं। पिछली सरकार में दिए गए सफाई टेंडर को आखिर  रद्द करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस मामले पर पिछले कई दिनों से सियासी घमासान मचा हुआ था।  निगम के मनोनीत पार्षदों ने सफाई टेंडर का मामला उठाया था। इसके बाद शुरू हुई जांच के बाद नगर निगम धर्मशाला के अतिरिक्त आयुक्त प्रभात कुमार ने सफाई कर्मचारी यूनियनों के प्रतिनिधियों एवं सफाई कर्मियों से नगर की सफाई व्यवस्था के लिए किए जा रहे नए टेंडर के लिए सुझाव देने को कहा है। जल्द ही नए टेंडर मंगवाने की प्रक्रिया आरंभ की जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App