सम्मान बचाने की लड़ाई लड़ेगा भारत

By: Sep 6th, 2018 5:31 pm
सम्मान बचाने की लड़ाई लड़ेगा भारत

विश्व की नंबर एक टीम भारत के सामने अब सम्मान बचाने की चुनौती है और उसे इंग्लैंड के खिलाफ शुक्रवार से ओवल मैदान में शुरू होने वाले पांचवें और अंतिम टेस्ट में हर हाल में जीत हासिल करनी होगी। भारतीय टीम साउथम्प्टन में चौथा टेस्ट 60 रन से हारने के बाद सीरीज में 1-3 से पिछड़ चुकी है और उसे 1-4 की शर्मिंदगी से बचने की लड़ाई लड़नी है। कप्तान विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री ने चौथे टेस्ट की हार के बाद स्वीकार किया है कि टीम में फिनिश लाइन पार न करने की कमजोरी अब भी बरकरार है। शास्त्री ने कहा है कि खिलाड़ियोंं को मानसिक दृढ़ता दिखाने की जरुरत है और कोच यह भी मानते हैं कि टीम आसानी से हार नहीं मानती है। दूसरे टेस्ट को छोड़ दिया जाए तो बाकी तीन टेस्टों में टीम ने संघर्ष का पूरा जज़्बा दिखाया है। भारत ने दूसरा टेस्ट पारी और 159 रन से गंवाया था। भारत ने पहला टेस्ट 31 रन से और चौथा टेस्ट 60 रन से गंवाया था जबकि तीसरा टेस्ट उसने 203 रन से जीता। दूसरी तरफ इंग्लैंड का लक्ष्य अपने पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज एलेस्टेयर कुक को विजयी विदाई देना होगा। कुक ने चौथे टेस्ट के बाद एलान कर दिया था कि वह पांचवें मैच के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह देंगे। सीरीज में 3-1 की अपराजेय बढ़त के साथ पांचवें मैच में उतरने जा रही इंग्लिश टीम कुक को 4-1 की जीत का तोहफा देना चाहेगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App