सरोल स्कूल में  हिंदी पखवाडे़ पर प्रतियोगिताएं

By: Sep 17th, 2018 12:09 am

चंबा —जवाहर नवोदय विद्यालय सरोल में हिंदी पखवाड़े का आयोजन किया गया। विद्यालय के प्रिंसीपल धर्मपाल शर्मा की देखरेख में आयोजित हिंदी पखवाड़े के दौरान छात्रों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। कहानी लेखन के कनिष्ठ वर्ग में अनमोल ने पहला, ईवा ठाकुर ने दूसरा और नेहा शर्मा ने तीसरा स्थान पाया। वरिष्ठ वर्ग में अरुण प्रथम, विजय द्वितीय व शुभम तृतीय रहा। निबंध लेखन के कनिष्ठ वर्ग में प्रतिभा पहले, कृष दूसरे व निखिल तीसरे स्थान पर रहा। वरिष्ठ वर्ग में हर्ष ने पहला, दीक्षा ने दूसरा व विवेक ने तीसरा स्थान पाया। स्वरचित कविता के कनिष्ठ वर्ग में प्रतिभा प्रथम, अंजलि द्वितीय व अवंतिका तृतीय रही। वरिष्ठ वर्ग में सोमनाथ ने पहला, दीक्षा ने दूसरा व विवेक ने तीसरा स्थान पाया। भाषण प्रतियोगिता के कनिष्ठ वर्ग में कार्तिक, अभिलाषा व अनुष्का क्रमश प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहे। भाषण प्रतियोगिता के वरिष्ठ वर्ग में लतासु पहले, नमिता दूसरे व सोमनाथ तीसरे स्थान पर रहा। हिंदी प्रश्नोतरी के कनिष्ठ वर्ग में कल्पना, विवेक, काजल, अरुण, सचिन अंकिता और वरिष्ठ वर्ग में काव्य, कार्तिक, शिवानी, भूपेंद्र व रितिका ने पहला, दूसरा व तीसरा स्थान पाया। इससे पहले 12 व 13 सितंबर को परिसर में कार्यक्रम के संयोजक रविंद्र कुमार, सुश्री पूजा व निर्मला की देखरेख में पुस्तक प्रदर्शनी व पुस्तक समीक्षा का आयोजन भी किया गया। हिंदी पखवाडे़ के समापन मौके पर प्रिंसीपल धर्मपाल शर्मा ने विभिन्न प्रतियोगिता के विजेता छात्रों को पुरस्कृत किया। इस मौके पर स्टाफ  की ओर से रोहित कश्मीरी, अरुण कुमार, भारत भूषण, अशोक दत्त, अर्चना शर्मा व कामना ठाकुर  मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App