साइंस क्विज में हरोली स्कूल फर्स्ट

By: Sep 15th, 2018 12:05 am

 ऊना —राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ललड़ी में हरोली खंड के दो दिवसीय विज्ञान मेला संपन्न हुआ। समापन कार्यक्रम में शिक्षा उपनिदेशक उच्चतर बीआर धीमान ने विशेष तौर पर शिरकत की। विज्ञान मेले के प्रेस सचिव विक्रम सैणी ने बताया कि विज्ञान मेले में 50 विद्यालयों के 228 नन्हे बच्चों ने वैज्ञानिक प्रश्नोतरी, मॉडल प्रतियोगिता, गणित ओलिंपियाड तथा वैज्ञानिक क्रियाकलापों में भाग लिया। वरिष्ठ माध्यमिक विज्ञान प्रश्नोत्तरी में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हरोली की प्रिया चौधरी और श्रुति शर्मा ने पहला, पूबोवाल की नवदीप और जगप्रीत ने दूसरा तथा सलोह की छवि और अंशुल दत्ता ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। वरिष्ठ ग्रामीण वर्ग में वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कांगड़ा की काजल और प्रियंका, विश्व भारती पब्लिक स्कूल सलोह के रिधम और कार्तिक, शिशु मॉडल स्कूल ललड़ी के अभिषेक और सुमित ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान हासिल किया। कनिष्ठ ग्रामीण वर्ग में विश्व भारती पब्लिक स्कूल सलोह के सोहन और अक्षित, राजकीय माध्यमिक पाठशाला नंगल खुर्द के जसवीर और मोनी, वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कांगड़ की श्रुति और नमित ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान हासिल किया। वैज्ञानिक क्रियाकलाप प्रतियोगिता के वरिष्ठ माध्यमिक वर्ग में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पूबोबाल की साक्षी, ललड़ी की पूनम देवी, हरोली की कोमल, वरिष्ठ ग्रामीण वर्ग मे राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भद्साली के सीवा बेहरा, नंगडोली के रोहित, दुलैहड़ के कुमार कार्तिकेय कनीष्ठ ग्रामीण वर्ग मे राजकीय माध्यमिक पाठशाला नंगल खुर्द की वंशिका, भदसाली के अलोक राज, दुलैहड़ के हर्षित ने जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए अपना स्थान पक्का कर लिया। इस मौके पर प्रधानाचार्य (निरीक्षक) सुदर्शन कौशल, स्थानीय प्रधानाचार्य अश्वनी दिवेदी, मेले के समन्वयक प्रधानाचार्य राजिंद्र कौशल, सतीश शर्मा, सर्वजीत जीत सिंह, एसएमसी प्रधान जसवीर सिंह, ओम प्रकाश, खंड स्रोत समन्वयक हरोली नंद किशोर, सहित अन्य उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App