सालवाला में बांटे 170 मुफ्त गैस कनेक्शन

By: Sep 15th, 2018 12:05 am

विधायक सुखराम चौधरी ने पांवटा में मुख्यमंत्री गृहिणी योजना का किया शुभारंभ

पांवटा साहिब —पांवटा साहिब के विधायक सुखराम चौधरी ने पांवटा साहिब में मुख्यमंत्री गृहिणी योजना का शुभारंभ कर दिया है। योजना की शुरुआत पांवटा ब्लॉक की सालवाला पंचायत से की गई। इस दौरान विधायक ने मुख्यमंत्री गृहिणी योजना के तहत सालवाला पंचायत में महिलाओं को 170 मुफ्त गैस कनेक्शन बांटे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि इससे पहले भी प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत मुफ्त में गैस कनेक्शन बांटे गए हैं। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने अपने अभी तक के कार्यकाल में गरीबों का विशेषकर ध्यान रखा है। गरीबों को मुफ्त में घर, शौचालय, विद्युत कनेक्शन व रसोई गैस दे रहे हैं। इसी कड़ी में अब जयराम सरकार ने गृहिणी योजना को चलाकर इसमें चार चांद लगा दिए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार गरीबों के हितों के लिए विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं चला रही है। गुरुवार के जनसंपर्क अभियान के तहत उन्होंने सालवाला, मानपुर देवड़ा व भंगाणी का दौरा किया। इसके अतिरिक्त गोरखूवाला स्कूल में उन्होंने जिला स्तरीय छात्रा अंडर-19 खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ भी किया। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष देवेंद्र चौधरी, महामंत्री अरविंद गुप्ता, दिनेश नेगी, पंचायत प्रधान मालती ठाकुर, उपप्रधान नैन सिंह, वार्ड पंच, श्याम लाल भाटिया फूड इंस्पेक्टर, काला सिंह एसडीओ आईपीएच, चरणजीत चौधरी, राहुल चौधरी, रजनीकांत सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App