सिंगापुर से निवेश लाने की तैयारी

By: Sep 5th, 2018 12:01 am

देहरादून -मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सिंगापुर में आयोजित ‘इन्वेस्ट नॉर्थ समिट 2018’ को संबोधित करते हुए  उत्तराखंड में निवेश की संभावनाओं पर प्रभावी प्रस्तुतिकरण दिया। इस मौके पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने उत्तराखंड सरकार द्वारा राज्य में निवेशकों के अनुकूल वातावरण निर्माण हेतु उठाए गए कदमों को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि उन्हंे इन्वेस्ट नॉर्थ समिट 2018 में प्रतिभाग करते हुए तथा सिंगापुर के व्यापारिक समुदाय से उत्साहपूर्ण प्रतिक्रियाएं मिलने से अत्यंत प्रसन्नता हो रही है। उत्तराखंड विभिन्न क्षेत्रों में मजबूत संभावनाओं के साथ एक युवा राज्य है। हमारी मध्यम, लघु व सूक्ष्म औद्योगिक नीति 2015, सिंगल विंडो क्लीयरेंस सिस्टम तथा भारी औद्योगिक तथा निवेश नीति 2015 उन कदमों में से एक है, जो राज्य में औद्योगिक वातावरण को प्रोत्साहित करते हंै तथा निवेशकों के लिए फेसिलिटेटर की महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इस मौके पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र व अन्य प्रतिनिधिमंडल ने सम्मेलन के दौरान ‘उत्तर भारत में निवेश वातावरण’ पर सीआईआई की रिपोर्ट का विमोचन भी किया। उत्तराखंड सरकार के प्रतिनिधिमंडल ने विभिन्न संस्थाओं के साथ बैठकंे आयोजित कीं, जिनमें उत्तराखंड में विकास के अवसरों पर चर्चा की गई। इन संस्थाओं में सरबना जरगोन प्रा. लि., द गोल्डन स्टेट केपिटल प्रा. लि आदि थे। इस मौके पर प्रतिनिधिमंडल ने सिंगापुर के विदेश मंत्री विवियन बालाकृष्णन से भी भेंट की।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App