सिरसा में एसवाईएल पर सफल बंद

By: Sep 9th, 2018 12:01 am

हरियाणा के विपक्षी दल इनेलो का आह्वान कुछ ही जगहों पर दिखा पाया असर

जींद —हरियाणा की मुख्य विपक्षी दल इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो ) का एसवाईएल के मुद्दे पर प्रदेशव्यापी बंद का कोई व्यापक असर दिखाई नहीं दिया। राज्य में सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए। इनेलो-बसपा का हरियाणा बंद अपने गढ़ सिरसा तक सिमट कर रह गया। प्रदेश के अन्य जिलों विशेषकर उत्तरी व दक्षिणी हरियाणा में  बंद का कोई खास नहीं पड़ा। ग्रांउड जीरो की वास्तविक स्थिति के उलट इनेलो नेताओं ने बंद को सफल करार दिया है। प्रदेश के ज्यादातर जिलों में  इनेलो नेता बाजारों में पहुंचे तो लोगों ने अपनी दुकानें बंद कर दी और उनके जाते ही खोल लिया। हरियाणा के विभिन्न जिलों से मिली रिपोर्ट के अनुसार जिन जिलों में दुकानदारों ने बंद भी किया वहां इसका असर केवल घंटा भर तक भी नहीं रहा। बंद के दौरान सिरसा में जहां 90 फीसदी मार्केट बंद रही, वहीं निकटवर्ती जिला फतेहाबाद में भी बंद का कोई खास असर दिखाई नहीं दिया।

अंबाला-सोनीपत में  बाजार नहीं रहा बंद

अंबाला में भी बंद का कोई खास असर दिखाई नहीं दिया। अंबाला छावनी क्षेत्र का दौरा करने पर देखा गया कि यहां की सदर बाजार, निक्लसन रोड़ मार्केट सामान्य दिनों की तरह खुली रही। साइबर सिटी गुरुग्राम में पुराने बाजार के कुछ हिस्से को छोड़कर बंद का कहीं कोई असर नहीं दिखाई दिया। उधर मुख्य मार्ग पर स्थित जिला सोनीपत में सामान्य की भांति बाजार खुले रहे। पानीपत जिला में बंद का असर सुबह करीब 11 बजे तक रहा, लेकिन उसके बाद जैसे ही इनेलो नेता दूसरी मार्केट की तरफ गए तो लोगों ने दुकानें खोल ली और इसके बाद बाजार बंद नहीं हुए।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App