सीनियर सिटीजन की सुने सरकार

By: Sep 9th, 2018 12:01 am

शिमला— नगर निगम शिमला की कर शाखा का कार्यालय कार्ट रोड पार्किंग की धरातल मंजिल में चल रहा है। छह मंजिला पार्किंग फ्लोर के सबसे नीचे बनाए गए कार्यालय तक पहुंचना शहर के वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक बड़ी समस्या है। इसके लिए वरिष्ठ नागरिकों ने निगम प्रशासन से टैक्स शाखा को धरातल मंजिल से शैलेट डे स्कूल के समीप लेबर हॉस्टल की ऊपरी दो मंजिलों में शिफ्ट किए जाने की मांग की है। इस संबंध में पैंशनर्ज वेलफेयर संघ शिमला शहरी इकाई का प्रतिनिधिमंडल आयुक्त नगर निगम शिमला पंकज राय से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने आयुक्त को ज्ञापन दिया जिसमें कर शाखा को शिफ्ट करने की मांग के अलावा कार्यालय में वरिष्ठ नागरिकों के लिए सुविधा केंद्र की सुविधा दिए जाने की भी मांग की। वहीं आयुक्त ने सहयोग का पूर्ण आश्वासन दिया। पेंशनर्ज वेलफेयर संघ शिमला शहरी इकाई के महासचिव सुभाष वर्मा ने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों को कर संबंधित कार्यों के लिए पार्किंग की धरातल मंजिल के लिए छह मंजिलों की सीढिय़ां उतरनी चढऩी पड़ती है, जिससे बुजुर्गों को कठिनाई पेश आती है। यदि इस कार्यालय को शैलेट डे स्कूल के समीप लेबर होस्टल की ऊपरी दो मंजिलों में शिफ्ट किया जाए तो आम जनता को भी सुविधा होगी। इस स्थान पर वरिष्ठ नागरिकों को टैक्सी सेवा पहले ही उपलब्ध है। साथ में रेन शैल्टर भी बना है। इस प्रतिनिधिमंडल में पैंशनर्ज वेलफेयर संघ शिमला शहरी इकाई के पदाधिकारियों में दौलत चौहान, नारायण दास, कुशाल गुप्ता, हरिचंद गुप्ता, के.सी. शर्मा, नंदलाल ठाकुर, पीएन भारद्वाज, रूप सिंह ठाकुर शामिल रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App