सीवरेज से कनेक्ट नहीं आधे से ज्यादा सोलन शहर

By: Sep 25th, 2018 3:52 pm

जनसंख्या के हिसाब से सोलन शहर की सीवरेज से कनेक्टिविटी नहीं हो पाई है। यह खुलासा सरकार द्वारा पहली बार गठित क्वालिटी कंट्रोल सेल के प्रमुख और एडिशनल प्रिंसीपल सेक्रेटरी संजय कुंडू ने किया। उन्होंने इसकी विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर ली है, जिसे जल्द ही सरकार को सौंपा जाएगा। क्वालिटी कंट्रोल सेल ने सोमवार को सोलन का दौरा किया। इसके बाद पत्रकारों से बातचीत में संजय कुंडू ने कहा कि उन्होंने टीम सहित सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का दौरा किया और पाया कि सीवरेज से सिर्फ 25 प्रतिशत शहर ही जुड़ सका है। आईपीएच विभाग की पीठ थपथपाते हुए कुंडु ने कहा कि विभाग लोगों को कैपेसिटी से ज्यादा गुणवत्ता युक्त पानी मुहैया करवा रहा है। हैरत की बात है कि शहर लगातार पेयजल समस्या से जूझ रहा है, लेकिन सरकार द्वारा गठित टीम यह मानने को तैयार ही नहीं है। इसके अतिरिक्त उन्होंने गिरि पेयजल योजना, विभिन्न बिजली बोर्ड सब स्टेशन, कंडाघाट स्तिथ डिग्री कालेज और सर्किट हाउस का दौरा भी किया। इन स्थानों पर कार्य से संतुष्ट दिखे कुंडू ने कहा कि जो जो कमियां पाई गई उसे दूर करने के लिए अधिकारियों को कहा गया है। बाकी विस्तृत रिपोर्ट सरकार को सौंपी जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App