सुंदर टापू में नैन्सी-पांच गिटी में दीपा की धाक

By: Sep 19th, 2018 12:05 am

धर्मशाला—खनियारा में इंद्रूनाग मंदिर सेवा समिति ने भेड़े मेला का आयोजन किया। मेल के दौरान विभिन्न प्रकार की खेल व सांस्कृतिक प्रतिस्पधाएं भी आयोजित की गईं। इस दौरान जिला बाल संरक्षण इकाई कांगड़ा स्थित धर्मशाला की ओर से बाल मेले का आयोजन भी करवाया गया। इस बाल मेले में पारंपरिक खेलें पिट्ठू, पांच गिटी, जिप्पी अथवा सुंदर टापू, चित्रकला के अलावा एकल गान की प्रतियोगिताएं करवाई गईं।  इंद्रू नाग मंदिर सेवा समिति के प्रधान नीरज कुमार ने बताया कि  इस मेले के आयोजन का मुख्य उद्देश्य जहां युवा पीढ़ी को अपनी लुप्त होती विभिन्न परंपराओं से जोड़ना है, वहीं उन्हें नशे से दूर भी करना है। जिला बाल संरक्षण अधिकारी केएस धीमान ने कहा यह पहल सराहनीय है। इस दौरान कैप्टन राम सिंह ठाकुर मेमोरियल विकास समिति के अध्यक्ष कै. भगवान सिंह गुरुंग ने मेले का शुभारंभ अन्य सहयोगी संस्थाओं के साथ संयुक्त रूप से रिबन काटकर किया। श्रम संस्था की ओर से मेले के सफल आयोजन के लिए पांच हजार रुपए प्रदान किए गए।  भेड़े के मेले के दौरान जिला बाल संरक्षण इकाई कांगड़ा की ओर से आयोजित बाल मेले में करवाई गई प्रतियिोगिताओं के दौरान विजेताओं को मेडल तथा चाइल्डलाइन कांगड़ा की ओर से प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस दौरान आयोजित सुंदर टापू प्रतियोगिता में नैन्सी ने प्रथम, खुशी ने द्वितीय तथा आलिशा ने तृतीय स्थान अर्जित किया। पांच गीटी प्रतियोगिता में दीपा ने प्रथम व तुलसी ने द्वितीय स्थान प्रात किया। चित्रकला प्रतियोगिता के कनिष्ठ वर्ग में सोनाली ने प्रथम और शुभ्रा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। चित्रकला की वरिष्ठ वर्ग में मातृ छाया छात्रावास दैहण पालमपुर की अद्विति ने प्रथम, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कंड के प्रियांशु ने द्वितीय तथा मातृछाया छात्रावास दैहण की गंगाश्री ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पिट्ठू प्रतियोगिता में वंशज की टीम ने प्रथम और अनीष की टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। एकल गान की प्रतियोगिता में कनिष्ठ वर्ग में सोनाली ने प्रथम व अवंतिका ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया, जबकि इसी स्पर्धा में वरिष्ठ वर्ग में कंड स्कूल की पलक ने प्रथम, अक्षय ठाकुर ने द्वितीय तथा मातृ छाया छात्रावास की कामिनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।  खाद्य आपूर्ति मंत्री किशन कपूर ने भी इस कार्यक्रम में शिरकत की तथा खेलपात्र के दौरान इंद्रू नाग देवता का आशीर्वाद लिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App