सुजानपुर में कूड़े का राज, दुर्गंध ने मुश्किल किया सांस लेना

By: Sep 6th, 2018 12:19 pm

सुजानपुर — अगर आप सुजानपुर शहर में आने का प्लान कर रहे हैं, तो घर से निकलते समय एक रूमाल जरूर लेकर निकलें, क्योंकि एक यह रूमाल ही है, जो आपको सुजानपुर शहर में बदबू से बचा सकता है। वर्तमान में शहर में स्थिति इस कदर खराब है कि हर तरफ गंदगी का आलम है। गंदगी इस कदर पसरी है कि बीमारी फैलने का भय बना हुआ है। शहर के सभी वार्डों में सफाई व्यवस्था बदहाल है। नगर परिषद बेबस व लाचार दिख रही है। सफाई कौन करेगा, इस बात पर सभी ने चुप्पी साध रखी है। आलम यह है कि घर से निकलते ही हर सड़क, हर गली, हर मोहल्ले और हर चौराहे पर कूड़ा बिखरा है। यहां तक कि लोगों की सुविधा को रखे डंपर लबालब भरे हुए हैं, लेकिन इन्हें उठाना नगर परिषद भूल चुकी है। शहर के वार्ड नंबर एक से नौ तक सफाई व्यवस्था पूरी तरह ठप पड़ी है और पशु कूड़े में मुंह मारते फिर रहे हैं। शरारती तत्त्व कूड़े में आग भी लगा रहे हैं, जिससे गंदगी का आलम और पर्यावरण प्रदूषण लोगों को परेशानी में डाल रहा है। नगर परिषद कार्यालय के बाहर भी बड़े-बड़े कूड़े के ढेर लोगों का स्वागत कर रहे हैं। हनुमान मंदिर के करीब, सिविल अस्पताल के पास, पुराना डाकघर भवन, राधास्वामी मोहल्ला, शीतला माता मंदिर, मुरली मनोहर मंदिर, काली माता मंदिर, हर तरफ कूड़ा ही कूड़ा देखने को मिल रहा है। ऐसे में गंदगी और सड़ांध से परेशान राहगीर मुंह पर रूमाल रख कर आवाजाही कर रहे हैं। शहर में बिगड़ती सफाई व्यवस्था पर नगर परिषद अधिकारी किशोरीलाल ठाकुर से बात की तो उन्होंने बताया कि नगर परिषद की कूड़ा उठाने वाली गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। एक-दो दिन में नियमित कूड़ा उठाने का कार्य शुरू हो जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App