सुधर जाओ, वरना अलग हो जाएंगे हम

By: Sep 1st, 2018 12:03 am

वाशिंगटन— राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वैश्विक निकायों को लेकर एक नई चेतावनी दी है। उन्होंने अपने ताजा बयान में कहा कि अगर विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) खुद को दुरुस्त नहीं करता है, अमरीका उससे अलग हो जाएगा। उन्होंने एक साक्षात्कार में यह बात कही। गौरतलब है कि डब्ल्यूटीओ उन संस्थानों में एक है, जिन्हें वैश्विक व्यवस्था बनाए रखने के लिए गठित किया गया है और इसमें अमरीका ने मदद की थी। ट्रंप ने कहा कि अगर वह स्वयं को दुरुस्त नहीं करते तो मैं डब्ल्यूटीओ से हट जाऊंगा। उन्होंने इस संगठन को गठित करने के लिए हुए समझौते को अब तक का सबसे खराब व्यापार समझौता करार दिया। पूर्व में डब्ल्यूटीओ की विवाद निपटान प्रणाली की आलोचना कर चुके ट्रंप ने कहा कि अमरीका ने शायद ही वहां कभी कोई मुकदमा जीता है। हालांकि चीजें पिछले साल से बदलनी शुरू हुई हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App