सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी नहीं भरे पद

By: Sep 19th, 2018 12:02 am

ऊना —एचपी हैडमास्टर काडर आफिसर एसोसिएशन ने सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशानुसार उपनिदेशक, प्रधानाचार्य व मुख्याध्यापक के खाली पदों को भरने के लिए कोई भी प्रक्रिया शुरू नहीं करने पर सरकार के खिलाफ रोष जताया है। संघ ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही इन खाली पदों को नहीं भरा गया तो आंदोलन का रास्ता अख्तियार किया जाएगा। एसोसिएशन का कहना है कि सर्वोच्च न्यायालय द्वारा 25 अगस्त को खाली पदों को भरने के लिए आदेश दिए गए थे, लेकिन अभी तक इन पदों को नहीं भरा गया है। एचपी हैडमास्टर काडर ऑफिसर एसोसिएशन के प्रधान विजय गौतम, महासचिव ध्रुव पटियाल व वित्त सचिव एसपी शर्मा ने कहा कि एसोसिएशन की ओर से माननीय सर्वोच्च न्यायालय के बारे में मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री, शिक्षा सचिव को अवगत करवाया गया है, लेकिन अभी तक एक भी पोस्ट उपनिदेशक, प्रधानाचार्य, मुख्याध्यापक की नहीं भरी गई है। इस कोताही का खामियाजा शिक्षकों को भुगतना पड़ रहा है। यदि सरकार, शिक्षा विभाग द्वारा 30 दिनों के भीतर प्राथमिकता के आधार पर इन पदों को नहीं भरा जाता है तो आंदोलन का रास्ता अख्तियार किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App