सुबाथू। छावनी क्षेत्र सुबाथू में कऱीब 150 वर्ष पुराना सुप्रसिद्ध गुग्गा माड़ी मेला टमक पूजन के साथ बड़ी धूमधाम से शुरू हुआ

By: Sep 17th, 2018 1:05 pm

सुबाथू। छावनी क्षेत्र सुबाथू में कऱीब 150 वर्ष पुराना सुप्रसिद्ध गुग्गा माड़ी मेला टमक पूजन के साथ बड़ी धूमधाम से शुरू हुआ ! इस मौके पर उपायुक्त सोलन विनोद कुमार ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता छावनी परिषद के सीईओ वरुण कालिया ने की ! इस अवसर पर श्रद्धलुओं ने सैकड़ों वर्षों से चली आ रही परंपरा के अनुसार ढोल- नगाड़े बजाकर सभी देवी देवतओं के मेले में आने का निमंत्रण दिया ! मेले के चार दिनों के दौरान गुग्गा जाहरवीर के मंदिर में दूर – दूर से श्रद्धालु मन्नतें मांगने आते हैं। वही मन्नत पूरी होने के बाद श्रद्धालु गुग्गा जी पर झंडा चढ़ते है ! मेले में रात्रि के समय गुग्गा जी का गुणगान किया जाता है ! इस दौरान मेला कमेटी के प्रधान रवि शर्मा ने उपायुक्त सोलन छावनी सीईओ को स्मृति चिन्ह देकर समानित किया ! मेले में सदस्यों को भी पगड़ी पहनकर समानित किया गया ! गुग्गा माड़ी मेले पर बनी एक पुस्तक का भी इस दौरान शुभारंभ किया ! इस दौरान उपायुक्त सोलन विनोद कुमार ने भी सभी को मेले की शुभकामनाएं दी !
दिव्य हिमाचल वेब टीवी के लिए सुबाथू से कपिल गुप्ता की रिपोर्ट …….


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App