सुबाथू छावनी क्षेत्र में की स्प्रे

By: Sep 1st, 2018 12:05 am

सुबाथू – सुबाथू छावनी के आसपास इलाकों में डेंगू के मामले आने के बाद छावनी परिषद एक दम से सतर्क हो गया है। छावनी परिषद ने एहतियात के तौर पर अपने आपको सुरक्षित करना शुरू कर दिया है। क्योंकि, जो आसपास के क्षेत्रों में डेंगू के मामले सामने आ रहे हैं कहीं ऐसा न हो के डेंगू अब छावनी क्षेत्र में अपने पैर पसारना शुरू कर दे। इसके लिए छावनी परिषद सुबाथू ने इससे निपटने के लिए अभी से ही क्षेत्र में सफाई व्यवस्था को तेज कर दिया है, वहीं दूसरी ओर डेंगू और मलेरिया जैसे वायरस को खत्म  करने के लिए स्प्रे करना शुरू कर दिया है। छावनी परिषद के सेनिटरी इंस्पेक्टर प्रिंस कुमार ने बताया कि डेंगू जैसे वायरस को छावनी में आने से पहले ही पूरे क्षेत्र में उन्हें समाप्त करने के लिए स्प्रे करना शुरू कर दिया है। शुक्रवार को छावनी के कर्मचारियों ने छावनी हास्पिटल व पूरे बाजार में स्प्रे कर दिया है। स्प्रे के बाद शनिवार को इसकी रोकथाम के लिए फोगिंग भी की जाएगी। बता दें कि 30 अगस्त को ‘दिव्य हिमाचल’ ने अपने अंक में  सुबाथू छावनी के 11 गांव में डेंगू की दस्तक वाली खबर को प्रमुखता से छापा था, जिसके बाद छावनी परिषद हरकत में आया। छावनी परिषद सुबाथू के सेनिटरी इंस्पेक्टर प्रिंस कुमार ने डेंगू से निपटने के लिए पूरी रणनीति तैयार करना शुरू कर दिया है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App