सुरक्षित स्थान पर करें गैस सिलेंडर का भंडारण

By: Sep 16th, 2018 12:05 am

केलांग—कृषि, जनजातीय विकास एवं सूचना प्रोधौगिकी मंत्री डा. रामलाल मार्कंडेय ने लाहुल जिला प्रशासन तथा अन्य विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे सर्दियों के दौरान अपने कार्यालयों में एलपीजी गैस सिलेंडर का भंडारण न करें। यह निर्देश मंत्री ने उपायुक्त कार्यालय सभागार केलांग में परियोजना सलाहकार समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए दिए। उन्होंने कहा कि एलपीजी गैस का भंडारण शहर से बाहर किसी सुरक्षित स्थान पर करें तथा वहीं से कार्यालय प्रयोग के लिए जरूरत अनुसार सिलेंडरों का प्रयोग करें, ताकि किसी भी प्रकार की अनहोनी से बचा जा सके। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह निर्धारित समय में अपने लक्ष्यों को पूरा करें, ताकि लोगों को प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि घाटी में मनरेगा तथा अन्य कार्यों में जो मजदूर 90 दिन तक मजदूरी करेंगे, उन्हें सरकार द्वारा वाशिंग मशीन, इंडेक्शन चुल्हे तथा बाई साइकिल प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि घाटी में मत्सय पालन को बढ़ावा दिया जाएगा तथा बेरोजगार युवाओं को मत्सय पालन के लिए प्रेरित किया जाएगा।  उन्होंने कहा कि प्रदेश में छात्रवृत्ति योजना में गड़बडि़यां सामने आई हैं। जिला लाहुल-स्पीति के भी कुछ युवाओं को छात्रवृत्ति नहीं मिली है, जिसके लिए प्रदेश सरकार ने सीबीआई जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने जिला के विशेष व्यक्तियों की पहचान करके उनके चिकित्सा प्रमाण-पत्र बनाने के स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए। उन्होंने कर्मचारियों की आवास के लिए जगह चिन्हित करके नया आवास बनाने के लिए जिला प्रशासन को कहा। उन्होंने कहा कि मांग के अनुसार जिला के सभी बागबानों को सेब के पौधे उपलब्ध करवाए जाएं। उन्होेंने कहा कि इस बार किसानों को जो मटर का बीज दिया जाएगा, अगर वह खराब पाया जाता है तो उसके लिए संबंधित कंपनी किसानों को मटर के बीज की कीमत के साथ-साथ उसके खेत का भी मुआवजा दे, यह सरकार द्वारा सुनिश्चित किया गया है। उपायुक्त अश्वनी कुमार चौधरी ने मुख्यातिथि का स्वागत किया तथा उन्हें आश्वस्त किया जो भी निर्देश दिए गए हैं, उनका सभी विभाग पालन करें। उपमंडल अमर नेगी ने बैठक का संचालन किया।  इस अवसर पर उपमंडल अधिकारी उदयपुर सुभाष गौतम, परियोजना सलाहकार समिति के गैर सरकारी सदस्यों सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App