सेंसेक्स 500 अंक लुढ़का; निफ्टी 137 अंक फिसला

By: Sep 17th, 2018 3:23 pm

 अधिकतर एशियाई बाजारों के धराशायी होने की खबरों के बीच डॉलर की तुलना में भारतीय मुद्रा की तेज गिरावट के दबाव में हुई चौतरफा बिकवाली से साेमवार को बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 500 अंक से अधिक लुढ़क गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में भी 137 अंकों की गिरावट दर्ज की गयी।अमेरिका और चीन के बीच विवाद गहराने की आशंका से एशियाई बाजाराें में अफरातफरी रही। इसके अलावा डॉलर की तुलना में रुपये की गिरावट भी घरेलू संस्थागत निवेशकों को हतोत्साहित करती रही। सरकार द्वारा गत शुक्रवार को इसकी गिरावट थामने की दिशा में उपाय किये जाने की घोषणा का फिलहाल कोई प्रभाव बाजार पर नहीं पड़ा। विश्लेषकों के मुताबिक इन उपायों का प्रभाव दीर्घावधि में दिखेगा, लेकिन फिलहाल निवेशकों को कोई राहत मिलती नहीं दिख रही है। रुपया आज 83 पैसे की तेज गिरावट में 72.69 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया।सेंसेक्स कारोबार के दौरान अपराह्न में 500.94 अंक यानी 1.32 प्रतिशत लुढ़ककर 37,589.70 अंक पर आ गया जबकि निफ्टी भी 1.19 प्रतिशत यानी 136.75 अंक की गिरावट में 11,378.45 अंक पर रहा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App