सेहत से खेल रहे झोलाछाप डाक्टर

By: Sep 1st, 2018 12:05 am

जोल – प्रदेश सरकार द्वारा लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए बड़े-बडे़ दावे किए जा रहे है, लेकिन जोल उपतहसील के तहत पड़ते क्षेत्र में यह सुविधाएं नहीं है। क्षेत्र की एकमात्र पीएचसी सोहारी में स्टाफ की कमी चल रही है। सोहानी पीएचसी में एक ही डाक्टर तैनात है। जिसकी ड्यूटी भी बंगाणा व अन्य अस्पतालों में लगाई जा रही है। ऐसे में क्षेत्र के लोगों को निजी क्लीनिकों में प्रैक्टिस कर रहे कथित झोलाझाप डाक्टरों से इलाज करवाना पड़ रहा है। ऐसे में कई बार साध्य रोग भी असाध्य हो रहा है। जिसका खामियाजा रोगियों को भुगतना पड़ रहा है। जानकारी के अनुसार क्षेत्र में दर्जनों ऐसे कथित डाक्टर लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं दे रहे है, जिन्होंने बड़ी बड़ी डिग्रियों के बोर्ड लगा रखे है, परंतु आज दिन तक कभी भी स्वास्थ्य विभाग के द्वारा इनकी जांच तक नहीं की गई। और तो और कई लोग मेडिकल स्टोर की आड़ में लोगों के बीच डाक्टर बनकर बैठे है और लोगों की सेहत से खिलवाड़ कर रहे हैं। वहीं कुछ क्लीनिक तो ऐसे भी है जिन्होंने बाहर बोर्ड तो क्लीनिकल लैबोरेटरी का लगा रखा है और लोगों के आसाध्य रोगों का भी धडल्ले से इलाज कर खूब चांदी कूट रहे है। यदि किसी को कोई चोट बगैरा लग जाए तो उस समय इंसान को लगने वाला टेटनेस का इंजेक्शन जिसे दो से लेकर आठ डिग्री तापमान पर रखा जाता है ये लोग उस इंजेक्शन को भी बिना किसी फ्रीजर के लोगों के घरों तक जेब मे डालकर भी लगाने से परहेज नही करते। तापमान बढ़ने के चलते इस इंजेक्शन का असर खत्म हो जाता है, परंतु इन्हें इससे कोई फर्क नही पड़ता और इन कथित डाक्टरों के द्वारा बायो मेडिकल वेस्ट मटीरियल को भी खुले में ही फैंकने व आग लगाकर जलाने से वातावरण भी प्रदूषित होता रहता है, परंतु स्वास्थ्य विभाग है कि आंखे मूंद कर बैठा है और शायद किसी राजनीतिक दवाब के चलते इन लोगों पर किसी भी प्रकार की करवाई करने से परहेज करता है। इस संबंध में खंड स्वास्थ्य अधिकारी बंगाणा डा. एनके आंगरा से ने बताया कि क्लिनिकल एस्टेब्लिशमेंट एक्ट के तहत सभी लैबोरेटरी व प्रैक्टिस कर रहे लोगों की रजिस्ट्रेशन की जाएगी। यदि किसी की कोई शिकायत आती है तो विभाग शीघ्र उस पर कार्रवाई अमल में लाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App