सैनिक स्कूल-सरकार के बीच एमओयू!

By: Sep 20th, 2018 12:05 am

राज्यपाल-मुख्यमंत्री से मिला आश्वासन, 40 साल से लटकी है फाइल

सुजानपुर  – सैनिक स्कूल सुजानपुर और प्रदेश सरकार के बीच एमओयू प्रक्रिया शीघ्र पूरी होगी। प्रदेश सरकार ने इस संबंध में स्कूल प्रशासन को आश्वासन देते हुए कहा है कि शीघ्र ही इस प्रक्रिया को पूरा कर सैनिक स्कूल सुजानपुर के साथ मेमोरेंडम ऑफ एग्रीमेंट एमओयू साइन करके दे दिया जाएगा। सैनिक स्कूल रजिस्ट्रार लेफ्टिनेंट कमांडर सचिन वर्मा ने बताया कि बीते दो दिनों से प्रदेश की राजधानी शिमला में एमओयू प्रक्रिया को लागू करवाने के लिए राज्यपाल आचार्य देवव्रत से मिले और इसके बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से उनके कार्यालय में जाकर चर्चा की। उन्होंने बताया कि मेमोरेंडम ऑफ एग्रीमेंट प्रक्रिया जो बीते 40 वर्षों से सैनिक स्कूल प्रशासन और प्रदेश सरकार के मध्य लटकी हुई है, वह शीघ्र ही पूरी होगी। प्रदेश सरकार ने इसे लागू करने के लिए हरी झंडी दिखाई है और इस में कार्रवाई करते हुए स्कूल प्रशासन की फाइल को सेकेंडरी एजुकेशन से ओके करवाकर फाइनेंस विभाग को भेजा गया है। रजिस्ट्रार ने बताया कि हाल ही में इस एग्रीमेंट को लेकर सुजानपुर पहुंचे हमीरपुर लोकसभा सांसद अनुराग ठाकुर से भी इस पर चर्चा की गई थी, जिस पर उन्होंने आश्वासन देते हुए कहा था कि इस एमओयू को प्रदेश सरकार से बात कर लागू करवाने में कार्रवाई की जाएगी। सांसद के आश्वासन के बाद उन्होंने एमओयू प्रक्रिया संबंधित फाइल को प्रदेश सरकार के हवाले किया और लगातार पत्राचार कर अपनी ओर से इस पर पूरी कार्रवाई की गई। शिमला में सोमवार और मंगलवार को राज्यपाल व  मुख्यमंत्री से मिलकर इस मेमोरेंडम ऑफ  एग्रीमेंट पर पूरी चर्चा की गई और स्कूल की वित्तीय हालत के बारे में बताया गया। उन्होंने स्कूल की बेस्ट परफॉर्मेंस और अब तक के ऑल ओवर प्रदर्शन पर भी मुख्यमंत्री एवं राज्यपाल को विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सैनिक स्कूल सुजानपुर जिसे नर्सरी ऑफ नेवी कहा जाता है, प्रदेश में एकमात्र स्कूल है। ऐसे में इस स्कूल पर राज्य सरकार अपना हस्तक्षेप करती है, तो यह प्रदेश एवं देश के लिए सौभाग्य की बात होगी। रजिस्ट्रार सैनिक स्कूल ने बताया कि दो दिन के दौरे में उन्हें राज्य सरकार से इस एग्रीमेंट लागू करने संबंधी हरी झंडी मिली है। आने वाले दो माह के भीतर इस एग्रीमेंट को लागू कर दिया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App