स्पीति के हेलिपैड करो चकाचक

By: Sep 16th, 2018 12:10 am

केलांग—स्पीति के हेलिपैडों को बर्फबारी से पहले चकाचक करने के निर्देश स्थानीय विधायक एवं मंत्री डा. रामलाल मार्कंडेय ने अधिकारियों को दिए हैं। शनिवार को स्पीति दौरे पर पहुंचे मंत्री मार्कंडेय ने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को कहा है कि लोसर में बन रहे नए हेलिपैड का काम जल्द से जल्द पूरा किया जाए, ताकि सर्दियों में इस हेलिपैड पर भी जानजातीय क्षेत्र में रहने वाले लोगों को हेलिकाप्टर की सुविधा मिल सके। उन्होंने कहा कि सर्दियों में लाहुल-स्पीति पहुंचने का एक मात्र साधन हेलिकाप्टर ही होता है और उड़ानों के माध्यम से ही यहां के लोग जिला से बाहर निकल पाते हैं। यही नहीं, जरूरी सामान भी घाटी में हेलिकाप्टर के माध्यम से ही भेजा जाता है। उल्लेखनीय है कि मंत्री के दो दिवसीय दौरे को लेकर जहां शनिवार को रंगरिक में मंत्री डा. रामलाल मार्कंडेय ने एक जनसभा को संबोधित किया और उन्होंने प्रदेश सरकार की जन कल्याण कारी नीतियों के बारे में यहां लोगों को बताया। उन्होंने यहां के किसानों को कृषि के क्षेत्र में और ज्यादा काम करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि लोसर हेलिपैड बन जाने के बाद यहां पर हेलिकाप्टर की उड़ान का ट्रायल भी जल्द करवा दिया जाएगा।  रविवार को भी कृषि मंत्री यहां स्पीति प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App