स्वास्थ्य मंत्री को उठाया गोद में

By: Sep 20th, 2018 12:05 am

नाहन —नाहन क्षेत्र के बर्मा पापड़ी पंचायत में हजारों लोगों की दशकों पुरानी मांग पूरी हुई तो ग्रामीणों ने खुशी जाहिर करने के लिए स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार को कंधों पर उठा लिया। सिरमौर दौरे के दौरान स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार ने बर्मा पापड़ी पंचायत में पीएचसी जल्द संचालित करने के घोषणा की। क्षेत्र में कोई स्वास्थ्य संस्थान न होने के कारण ग्रामीणों को छोटी बिमारियों के ईलाज के लिए भी करीब 20 किलोमीटर दूर नाहन या फिर नारायणढ़ व अंबाला जाना पड़ता है। इससे जहां ग्रामीणों का समय बर्बाद होता है, वहीं पैसे की भी बर्बादी होती है। पीएचसी खोलने की घोषणा से क्षेत्र के लोगों में भारी खुशी का माहौल है। बर्मा पापड़ी पंचायत में पीएचसी खुलने से बर्मा पापडी, लेही, जंगलाभूड, नेरों, ढांग वाला, भोगपुर, सिंलबवाला, धौलघटी, पालियों, मंूडो, कंडईवाला, डाकरा, अंधेरी, गुमटी, गदपेला, खरकों व बांसवाला सहित करीब दो दर्जन से ज्यादा गांव के करीब 12 हजार से ज्यादा लोगों को लाभ मिलेगा। भाजपा जिला सचिव प्रताप ठाकुर, बीडीसी सदस्य नीलम देवी, उपप्रधान प्यारे मोहन, वार्ड सदस्य राजकुमार, लाल सिंह, राम करण व पूर्व उपप्रधान राज कुमार, राजेंद्र सिंह, मंगत राम सहित अन्य लोगों ने कहा कि बर्मा पापड़ी में पीएचसी खोलने की घोषणा का श्रेय मुख्यमंत्री, विधानसभा अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल, स्वास्थ्य मंत्री व  भाजपा जिलाध्यक्ष विनय गुप्ता को जाता है। प्रताप ठाकुर ने बताया कि बर्मा पापडी पंचायत भाजपा का गढ़ रहा है। इसलिए कांग्रेस ने हमेशा विकास के लिए इस क्षेत्र की अनदेखी की है। यहां पर भाजपा सरकार बनते ही स्थानीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल में साईंस लैब बनाने का कार्य शुरु हुआ है। साथ ही बर्मा पापडी में पशु औषधालय खोलने की भी घोषणा की गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App