हमीरपुर में पूर्व सैनिकों ने स्थायी बंदोबस्त में मांगी दुरूस्ती

By: Sep 21st, 2018 2:39 pm

हमीरपुर— पूर्व सैनिक संगठन वीरभूमि हिमाचल प्रदेश की बैठक शुक्रवार को अध्यक्ष सक्वार्डन लीडर बृजलाल धीमान की अध्यक्षता में हुई। बैठक बैठक में मुद्दा उठा कि हमीरपुर, कांगड़ा, ऊना और बिलासपुर के पूर्व सैनिकों की जमीनों का जो बंदोबस्त किया गया था, वह गलत है। बैठक में मुख्यमंत्री से आग्रह किया गया कि इस बारे में कोई उचित कदम उठाया जाए। साथ ही कहा कि प्रधानमंत्री ने जो वन रैक-वन पेंशन की घोषणा की थी, उसका लाभ पूरी तरह नहीं मिल पाया है। इसमें कई त्रुटियां पाई गई हैं, जिस कारण इसका सही लाभ नहीं मिल पा रहा। बैठक में मेजर रघुवीर सिंह, कैप्टन मिन्हास, कैप्टन शिव कुमार, शेर सिंह, अमर चंद, पूर्ण चंद, कशमीर सिंह, दलीप चंद, धनी राम, प्रेम चंद, नंद किशोर, हेमराज, राजकुमार और पूर्व वीर नारियां उपस्थित रहीं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App