हरसर स्कूल की छात्राओं ने झटके सात मेडल

By: Sep 19th, 2018 12:05 am

नगरोटा सूरियां   – जिला स्तरीय  लड़कियों की भारोत्तोलन खेल प्रतियोगिताओं में  राजकीय वरिष्ठ  माध्यमिक पाठशाला हरसर की  छात्राओं का दबदबा रहा ।  साथ ही नगरोटा सूरियां स्कूल उपविजेता रहा। ये टूर्नामेंट देहरा में 15 से 17 सितंबर तक हुआ। हरसर स्कूल की छात्राओं ने पांच गोल्ड मेडल जीतकर स्कूल का नाम रोशन किया। इसके अलावा एक सिल्वर व  एक कांस्य  पदक भी जीता। स्कूल पहुंचने पर छात्राओं का जारेदार स्वागत किया गया। स्कूल की प्रधानाचार्या रेणु कपूर ने सभी खिलाडि़यों  व डीपी शिवेंद्र जम्वाल को भी बधाई दी। 39 किलोग्राम में काजल,  49 किलोग्राम में प्रिया,  55किलोग्राम में श्रुति, 59 किलोग्राम में नीतिका व  71 किलोग्राम में नंदनी ने गोल्ड मेडल जीता । 64 किलोग्राम में सोनाली ने सिल्वर तथा 76 किलोग्राम में  प्रज्ञा ने कांस्य पदक जीता ।  उधर,  जिला स्तरीय भारोत्तोलन प्रतियोगिता में रनरअप रहे नगरोटा सूरियां स्कूल के भारोत्तोलकों का स्कूल में स्वागत किया गया। प्रधानाचार्य हरभजन सिंह सोहल ने भारोत्तोलकों को सम्मानित कर बधाई दी।  देहरा में आयोजित प्रतियोगिता में तीन गोल्ड, पांच सिल्वर व एक ब्रांज मेडल जीत कर खिलाडि़यों ने स्कूल का नाम चमकाया है। प्रधानाचार्य ने कहा कि इस प्रतियोगिता में  रोहन चौधरी, काजल व अंबिका ने गोल्ड तथा वंशिका गुलेरिया,  शिखा,  अमिशा,  आरुषि व रिया ने सिल्वर मेडल जबकि परमजीत सिंह ने ब्रांज  मेडल जीते। तीन भारोत्तोलकों का राज्य स्तरीय भारोत्तोलन प्रतियोगिता में चयन हुआ है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App