हर घर-दुकान से उठवाओ कचरा

By: Sep 20th, 2018 12:07 am

शहर श्रेष्ठ योजना के तहत एसडीएम ने नगर परिषद की बैठक में दिए निर्देश

हमीरपुर – इन दिनों हमीरपुर शहर में गरमाया स्वच्छता के मुद्दे को लेकर बुधवार को एसडीएम हमीरपुर शिल्पी बेक्टा ने शहर श्रेष्ठ योजना के तहत नगर परिषद के अधिकारी और पार्षदों के साथ बैठक की। बैठक में एसडीएम ने शहर को सुंदर और स्वच्छ बनाने के लिए बैठक में एक प्लान बनाने को कहा, साथ ही तीन महीने का समय दिया कि इस समयावधि में हमें शहर को सुंदर बनाना है। एसडीएम शिल्पी बेक्टा ने नगर परिषद के ईओ तथा पार्षदों को निर्देश दिए कि वे सभी वार्डों के घरों और शहर की दुकानों से डोर-टू-डोर गारबेज क्लेकशन योजना के तहत कूड़े को उठाना सुनिश्चित करें। उन्होंने नगर परिषद के अधिकारियों तथा पार्षदों को परस्पर समन्वय  के साथ समय-समय पर जागरूकता कैंपों का आयोजन कर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक व संवेदशील बनाने के भी निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त बैठक में नगर परिषद कार्यालय में सफाई कर्मचारियों तथा गाडि़यों की संख्या को बढ़ाने के बारे में भी चर्चा की गई। इस अवसर पर शहर में सीवरेज कनेक्शन को लेकर भी विचार-विमर्श किया और कहा कि कहीं समस्या आ रही है, उसके हल के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं। उन्होंने कहा कि नगर परिषद ज्वाइंट एक्शन कमेटी बनाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करे। उन्होंने नगर परिषद अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन वार्डों में सफाई की अति आवश्यकता है, वहां पर अन्य वार्डों के साथ ज्यादा ध्यान केंद्रित करें। इस अवसर पर नगर परिषद उपाध्यक्ष दीप कुमार बजाज ने भी स्वच्छ भारत  मिशन के अंतर्गत नगर परिषद में चलाई जा रही गतिविधियों की विस्तार से जानकारी दी। बैठक में  कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद विनोद शर्मा, पार्षद  अनिल सोनी, अश्वनी कुमार, विधि चंद शर्मा, राजेश चौधरी, वीना धीमान, मनोज कुमार, आशा रानी, रीता शर्मा के अतिरिक्त कनिष्ठ अभियंता अश्वनी कौंडल तथा बुद्धि सिंह भी उपस्थित थे।

नगर परिषद में कर्मचारियों व गाडि़यों की कमी

बैठक में बताया गया कि नगर परिषद हमीरपुर में मैन पावर व फंड्स की काफी दिक्कत है। शहर की साफ -सफाई के लिए 127 बीटें निर्धारित की गई हैं, जबकि नप के पास केवल 60 से 70 कर्मचारी ही तैनात है। इसके अलावा शहर की गंदगी उठाने वाली गाडि़यां भी पुरानी हो चुकी हैं। उल्लेखनीय है कि शहर में रखे गए करीब 60 कंटेनरों को उठाने के लिए नप के पास केवल तीन ही डंपर ट्रक हैं। ऐसे में नप को पेश आ रही दिक्कतों के चलते शहर की व्यवस्थाएं रोजाना प्रभावित हो रही हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App