हांगकांग ने छुड़ाए पसीने

By: Sep 20th, 2018 12:04 am

दुबई — विश्व की नंबर दो टीम भारत को क्रिकेट का मेमना कहे जाने वाले हांगकांग ने जीत हासिल करने के लिए रुला दिया। भारत ने हांगकांग की कड़ी चुनौती पर बमुश्किल 26 रन की जीत से काबू पाते एशिया कप क्रिकेट के ग्रुप-ए सुपर-4 में स्थान बना लिया। हांगकांग इस हार से एशिया कप से बाहर हो गया, लेकिन उसने अपने जुझारू खेल से सभी का दिल जीत लिया। भारत ने बाएं हाथ के ओपनर शिखर धवन के मात्र 120 गेंदों में 127 रन की बदौलत भारत 50 ओवर में सात विकेट पर 285 रन बनाए। हांगकांग ने ओपनिंग विकेट के लिए 174 रन जोड़े, लेकिन इस साझेदारी के टूटने के बाद भारत ने मैच में वापसी कर ली। हांगकांग की टीम ने आठ विकेट पर 259 रन बनाए। लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने 46 रन पर तीन विकेट और पदार्पण मैच खेल रहे बाएं हाथ के तेज गेंदबाज खलील अहमद ने 48 रन पर तीन विकेट लेकर भारत की जीत का मार्ग प्रशस्त किया। चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने 42 रन पर दो विकेट लिए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App