हाई कोर्ट पहुंचा पिरडी कूडा संयंत्र मामला, मौहल में धारा-144 लागू

By: Sep 17th, 2018 1:02 pm

मौहल। पिरडी कूड़ा सयंत्र केंद्र का मामला अब हाइकोर्ट पहुंच गया है । प्रशासन और स्थानीय लोगों के बीच विवाद अभी थमने का नाम नहीं ले रहा है। कूड़े से 3 कीलोमीटर के दायरे में रहने बाला हर आदमी परेशान है । इसी के चलते स्थानीय कई नामी डॉक्टर भी इसमें कूद गए हैं। माहौल बिगड़ता देख यहां प्रशाशन ने धारा 144 लगा रखी है। लोगों का कहना है कि वे तब तक यहां डटे रहेंगे जब तक कूड़ा संयंत्र दूसरी जगह शिफ्ट नहीं किया जाता। बहीं नगरपालिका की गाडिय़ां भी कूड़ा लेकर इधर- उधर दौड़ती नजर आई । शाम तक कूड़ा गाड़ी में पड़े रहने से दुर्गंध फैल गई है
पिरडी बासियों का कहना है कि प्रशासन जबरदस्ती न करे ब एनजीटी के आदेशों का पालन करे ।
मौहल से शिवशरण चौहान की रिपोर्ट


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App