हिमाचल के गांव-गांव से निकलेंगे कोहली-धोनी, 35 पिचें तैयार, 70 विकेट बनाएगी एचपीसीए

By: Sep 10th, 2018 5:47 pm

हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम धर्मशाला की छाया से बाहर निकलकर अब गांव-गांव कोहली-धोनी जैसे क्रिकेटर तैयार करने के लिए कमर कस ली है। इस योजना के पहले चरण में प्रदेश में विभिन्न स्थानों पर 35 पिचें बनाई गई हैं। एचपीसीए के चीफ पिच क्यूरेटर सुनील चौहान ने बताया कि उपमंडल स्तर पर कंकरीट की 70 विकेट तैयार करने का प्लान है। प्रदेश में तैयार की गई ये पिचें में क्रिकेटरों की नर्सरी साबित होंगी, ऐसा एचपीसीए को यकीन है। पहले चरण में हमीरपुर, कांगड़ा, चंबा, कुल्लू, मंडी और बिलासपुर जिला को सौगात दी गई। जल्द ही बाकी जगह पिचें तैयार की जाएंगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App