100 पंचायतों में खुलेंगे जिम

By: Sep 6th, 2018 12:07 am

कुठेड़ा में अंडर-19 लड़कियों की खेलों के शुभारंभ पर बोले सांसद

हमीरपुर – युवा देश का भविष्य होते हैं इसलिए उनका स्वस्थ रहना बहुत जरूरी है। इसी को देखते हुए हमने हमीरपुर संसदीय क्षेत्र की 100 पंचायतों में जिम खोलने का फैसला किया है। यह जानकारी सांसद अनुराग ठाकुर ने कुठेड़ा में हमीरपुर तथा भोरंज की अंडर-19 गर्ल्स खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ करने के उपरांत दी। तीन दिनों तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में 21 स्कूलों की 198 छात्राएं भाग ले रही हैं। इसमें कबड्डी, बालीबाल तथा बैडमिंटन खेलें होंगी। इससे पहले स्कूल के प्रिंसिपल ओंकार सिंह भाटिया ने मुख्यातिथि का स्वागत किया। इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष अनिल ठाकुर, महामंत्री पवन शर्मा और अनिल चंदेल, एडीपीओ राजेंद्र शर्मा, ग्राम पंचायत कुठेड़ा के प्रधान अमन, पंचायत समिति सदस्य सतपाल, पीटीए प्रधन रतन चंद, जिला कार्यकारिणी सदस्य प्रदीप और सतीश, जनम कटोच अध्यक्ष युवा मोर्चा, समन्वयक जगदेव ठाकुर, कपिल शर्मा व अनिल आदि उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App