12 सितंबर तक पूरी करें मांगें

By: Sep 1st, 2018 12:05 am

तेलका – अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद तेलका इकाई की बैठक शुक्रवार को कालेज परिसर में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता इकाई अध्यक्ष अभिलाष शर्मा ने की। बैठक में कालेज में छात्रों को पेश आ रही विभिन्न समस्याओं के अलावा मांगों पर चर्चा की गई। अभिलाष शर्मा ने कहा कि कालेज में शौचालय की व्यवस्था न होने के कारण बच्चों को शौच हेतु इधर-उधर भटकना पड़ता है। उन्होंने बताया कि कालेज में पानी की समस्या भी विकराल रूप धारण करती जा रही है। उन्होंने कहा कि कालेज में पुस्तकालय न होने से विद्यार्थी अपने समय का सही सदुपयोग नहीं कर पाते हैं।  उन्होंने उच्च शिक्षा विभाग से मांग की है कि 12 सितंबर तक इन मांगों को पूरा किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि अगर इन मांगों को पूरा नहीं किया जाता है तो उन्हें मजबूरन धरना प्रदर्शन करने हुए मांगें मनवाने के लिए आंदोलन की राह अपनानी पडे़गी। इस मौके पर अनु देवी, सीमा देवी, बिंदु, सुषमा देवी, मनोज कुमार व अरुण सहित काफी तादाद में कार्यरत मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App