37899 परिवारों का होगा फ्री इलाज

By: Sep 24th, 2018 12:05 am

बिलासपुर—प्रधानमंत्री जन अरोग्य योजना के तहत बिलासपुर जिला के 37899 परिवार लाभाविन्त होंगे। जिले के नौ अस्पतालों मंे मुफ्त इलाज की सुविधा जनता को मिलेगी। यह खुलासा हिमाचल प्रदेश के ऊर्जा मंत्री अनील शर्मा ने आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के शुभारंभ अवसर पर किया। उन्होंने कहा कि कमजोर अर्थिक स्थिति के कारण कोई भी व्यक्ति अपना या परिवार के किसी व्यक्ति का इलाज करवाने से वंचित न रह जाए और गरीब से गरीब व्यक्ति को भी देश के धनी व्यक्ति को मिलने वाली चिकित्सा सुविधाओं की प्राप्ति हो तथा घर-द्वार के समीप लोगों को उत्तम स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करवाई जाए इसके लिए केंद्र व प्रदेश सरकार पूर्ण तन्मयता से प्रयासरत है। इस योजना के अंतर्गत हिमाचल प्रदेश के 175 अस्पताल पंजीकृत हैं, जिनमें 151 सरकारी और 24 निजी अस्पताल शामिल हंै। इस अवसर पर स्थानीय विधायक सुभाष ठाकुर ने बताया कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एक साथ 26 राज्यों और छह केंद्र शासित प्रदेशों में शुरू की गई जिसके अंतर्गत 50 करोड़ आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को 10 हजार से ज्यादा चयनित सरकारी व निजी अस्पतालों में इलाज की सुविधा प्राप्त होगी।  इस अवसर पर पांच लाभार्थियों निशा देवी, चेत्री देवी, सुखदेव, गोरखीया राम व पूजा शर्मा को गोल्डन कार्ड भी मुख्यातिथि द्वारा प्रदान किए गए। इस अवसर पर जिला सूचना प्रौद्योगिकी केंद्र के माध्यम से पीटर हाफ  शिमला से राज्य स्तरीय और झारखंड के रांची जिला से आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का शुभारंभ का लाइव प्रसारण भी दिखाया गया। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने गोल्डन कार्ड लाभार्थियों व ऊर्जा मंत्री अनिल शर्मा से वार्तालाप किया व जिलावासियों को इस योजना के शुभारंभ की बधाई दी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App