39 कंडक्टर, 36 ड्राइवर रेगुलर

By: Sep 6th, 2018 12:01 am

एचआरटीसी ने हमीरपुर डिवीजन के कर्मचारियों को दिया तोहफा

हमीरपुर— एचआरटीसी डिवीजन हमीरपुर के 75 कर्मचारियों को नियमितीकरण का तोहफा मिल गया है। निगम ने कर्मचारियों की डिटेल ई-मेल के जरिए भेजी दी है, ताकि कर्मचारी अपना नाम देख सकें। कर्मचारी भी इससे राहत की सांस ले रहे हैं। उल्लेखनीय है कि ‘दिव्य हिमाचल’ समाचार पत्र ने 31 अगस्त के अंक में ‘75 कर्मचारी रेगुलर होने से हुए वंचित’ खबर को प्रमुखता से छापा था। निगम ने खबर पर कड़ा संज्ञान लेते हुए डिवीजन के संबंधित कर्मचारियों का रिकार्ड जल्द हैड आफिस भेज दिया, ताकि संबंधित कर्मचारी भी रेगुलर हो सकें। इसके चलते ही मंगलवार को निगम ने हमीरपुर डिवीजन को ई-मेल के जरिए कर्मचारियों की रेगुलर होने की सूचना जारी कर दी है, ताकि संबंधित कर्मचारियों को उसके हिसाब से वेतन दिया जा सके। कर्मचारियों को जब इसकी सूचना मिली, तो उनमें खुशी का ठिकाना नहीं रहा। हर कोई कर्मचारी अपना नाम देखने को काफी उत्सुक नजर आए। गौर रहे कि एचआरटीसी ने प्रदेश भर के तीन डिवीजनों के 378 कर्मचारियों को अगस्त माह में ही नियमितीकरण का तोहफा दे दिया था। हालांकि इसमें हमीरपुर डिवीजन के कर्मचारी वंचित रह गए थे। इसके चलते निगम ने रेगुलर कर्मचारियों की दूसरी लिस्ट भी जारी कर दी है। हमीरपुर डिवीजन के कर्मचारियों ने इसके लिए डिवीजन के उपमंडलीय प्रबंधक का आभार जताया है। हमीरपुर डिवीजन के मंडलीय उपप्रबंधक अवतार सिंह ने बताया कि हमीरपुर डिवीजन के 75 कर्मचारी रेगुलर किए गए हैं। इसमें 39 कंडक्टर और 36 ड्राइवर हैं। संबंधित कर्मचारियों की डिटेल ई-मेल के जरिए भेजी गई है। कर्मचारियों को बढ़ा हुआ वेतन जल्द ही जारी किया जाएगा।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App