4082 करोड़ से चकाचक होंगे सड़कें-पुल

By: Sep 5th, 2018 12:15 am

कुल्लू — पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा 2000-2001 में उनके प्रधानमंत्री कार्यकाल के दौरान आरंभ की गई 60,000 करोड़ रुपए की ग्रामीण सड़क कनेक्टिविटी की एक महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना हिमाचल प्रदेश राज्य के लिए वरदान सिद्ध हुई है। योजना के आरंभ होने से लेकर अभी तक राज्य में 3000 करोड़ रुपए से अधिक की राशि खर्च करके हजारों गांवों को सड़क सुविधा प्रदान की गई हैं। यह बात मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कुल्लू जिले के पाहनाला में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कही। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने राज्य में सड़कों की मुरम्मत के लिए मौजुदा वित्त वर्ष के लिए 200 करोड़ रुपए आबंटित किए हैं। इसके अतिरिक्त, लोक निर्माण विभाग के लिए 4082 करोड़ रुपए का आबंटन किया गया है।  जयराम ठाकुर ने कहा कि मंगलवार को उन्होंने लगभग 26 करोड़ रुपए की सड़क परियोजनाओं की आधारशिलाएं रखीं। इससे क्षेत्र के दूरवर्ती गांवों को बेहतर सड़क कनेक्टिविटी सुनिश्चित होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि महत्वाकांक्षी रोहतांग सुरंग स्वर्ण अटल बिहारी वाजपेयी का बड़ा तोहफा है, जो पूरी होने पर अधिकांश समय के लिए शेष विश्व से कटी रहने वाली लाहुल घाटी को बारहमासी कनेक्टिविटी प्रदान करेगी। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा प्रस्तुत किए गए पहले ही बजट में 30 नई योजनाओं की घोषणा की गई है, जो एक रिकार्ड है। उन्होंने कहा कि पहली बार पर्यटन क्षेत्र के लिए बजट में 50 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने शिमला और चंडीगढ़ के बीच सप्ताह में तीन दिनों के लिए राज्य हेलिकाप्टर को हैली टैक्सी के रूप में उपयोग करने के लिए प्रदान किया है। मुख्यमंत्री ने वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला खड़ोगी के भवन निर्माण के लिए 60 लाख रुपए तथा सामुदायिक भवन खड़ोगी के लिए पांच लाख रुपए की घोषणाएं की। उन्होंने लिंगड़बांगसु में पैदल पुल के निर्माण की भी घोषणा की। इससे पूर्व, मुख्यमंत्री ने दोहरानाला में 579.89 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाली दोहरानाला से शिलीहार,  ,चेष्टा सड़क की आधारशिला रखी। उन्होंने अनुसूचित जाति घटक योजना के अंतर्गत 90 लाख रुपए की लागत से बनने वाली दोहरानाला से डाबरी सड़क, 758.59 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाली पाहनाला से लिंगड़बांसु सड़क तथा 1129.36 लाख रुपए की लागत से बनने वाली बदाह पाहनाला से जनाहल सड़क की आधारशिलाएं रखी। परिसर में पौधे का रोपण किया।  परिवहन तथा वन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि हिमाचल देश का सर्वाधिक विकसित राज्य बनने की ओर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश को देश का प्रमुख पर्यटन स्थल बनाने के लिए कृतसंकल्प है। उन्होंने विशेषकर युवाओं में नशे की समस्या से निपटने के लिए पड़ोसी राज्यों के साथ सामूहिक रणनीति की पहल के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। सांसद रामस्वरूप शर्मा ने कहा कि यह पहली बार है कि राज्य के मुख्यमंत्री मंडी संसदीय क्षेत्र से संबंध रखते हैं।

मुख्यमंत्री ने किया अनुभव योजना का शुभारंभ

कुल्लू— मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंगलवार को जिला के मौहल में डिजिटल अनुभव-स्वास्थ्य की दिशा में एक कदम योजना आरंभ की। इस योजना के अतंर्गत जिला के लगभग 4.5 लाख निवासियों को उनकी चिकित्सीय जांच के लिए विशेषज्ञ डाक्टरों के साथ आनलाइन नियुक्ति की सुविधा मिलेगी। पंजीकृत रोगियों को अपने मोबाइल पर एसएमएस के माध्यम से डाक्टर के साथ उनकी नियुक्ति की पुष्टि मिल जाएगी। इस अवसर पर उपायुक्त कुल्लू यूनुस ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी कुल्लू डा. सुशील शर्मा ने इस योजना के बारे में विस्तृत प्रस्तुति दी। उन्होंने कहा कि सभी लोग जिला के आशा कार्यकर्ता और स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के पास पंजीकृत होंगे और यह सुनिश्चित करने में मद्द करेंगे कि रोगी को किसी भी असुविधा के बिना बेहतर उपचार मिले। इस अवसर पर सांसद रामस्वरूप शर्मा, विधायक सुरेंद्र शौरी, पूर्व सांसद महेश्वर सिंह, पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App