50 % से कम रिजल्ट का दें ब्यौरा

By: Sep 1st, 2018 12:01 am

शिक्षा विभाग ने प्रदेश के स्कूल मुखियाओं को जारी किए निर्देश

मंडी— प्रदेश शिक्षा विभाग ने बोर्ड की परीक्षाओं में कम परिणाम आने पर शिक्षकों के खिलाफ  शिकंजा कस दिया है। प्रदेश सरकार के आदेश के उपरांत संयुक्त निदेशक उच्च शिक्षा ने समस्त उपनिदेशकों  को आदेश जारी किए हैं कि ऐसे सभी स्कूलों का ब्यौरा विषयवार दिया जाए, जिन स्कूलों में बोर्ड के पास प्रतिशत से स्कूल का परीक्षा परिणाम आधा प्रतिशत आया है। इस संबंध में स्कूल मुखियाओं को प्रवक्ता व पीटीजी का नाम व उसके विषय का परिणाम भी दर्शाना होगा। इससे स्कूलों में तैनात पीटीजी व प्रवक्ता के लिए परेशानी बढ़ सकती है। विभाग ने कडे़ निर्देश जारी करते हुए कहा है कि प्रतिशतता से कम आने वाले संबंधित शिक्षकों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। बता दें कि इससे पहले भी कुछ प्रवक्ताओं व पीटीजी के जमा दो का बोर्ड परीक्षा परिणाम कम रहने पर शिक्षा विभाग ने शिक्षकों की वार्षिक वृद्धि पर रोक लगाने के आदेश जारी किए हैं। प्रदेश में ऐसे कई शिक्षण संस्थान हैं, जहां पर वर्ष 2017-18 के सत्र में जमा दो विज्ञान, कला व वाणिज्य संकाय में ली गई। परीक्षा का परिणाम बेहद कम रहा है। इसके लिए स्कूल मुखियाओं को विभाग द्वारा जारी किए गए पपत्र में पूरा ब्यौरा देना होगा। बोर्ड के विषयवार पास प्रतिशत और स्कूल के विषयवार प्रतिशत में अंतर दिखाना अनिवार्य किया गया है। इसके यह भी पूछा गया है कि स्कूल में न्यूनतम नौ माह तक विषय को पढ़ाया गया है या नहीं। वहीं कम परीक्षा परिणाम आने का कारण भी स्कूल मुखियाओं से भी जवाब-तलबी की जाएगी। इस बारे में उच्च शिक्षा उपनिदेशक अशोक शर्मा का कहना है कि स्कूल मुखिया विषयवार शिक्षकों के रिपोर्ट जल्द प्रेषित करें। उन्होंने कहा कि  स्कूल मुखिया प्राथमिकता के आधार पर शिक्षक का नाम सहित रिपोर्ट भेजे। इस बाबत उच्च शिक्षा विभाग संयुक्त निदेशक सोनिया ठाकुर का कहना है कि परीक्षा परिणाम विषयवार भेजने के लिए समस्त उपनिदेशकों को रिपोर्ट भेजने को कहा गया है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App