72 घंटे में आरोपियों को करें अंदर

By: Sep 30th, 2018 12:20 am

बावा के हमलावरों को जल्द पकड़ने के लिए इंटक ने दिया अल्टीमेटम

परवाणू —इंटक नेता बावा हरदीप सिंह पर जानलेवा करने वाले आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ा जाए। इसके लिए इंटक से संबंधित यूनियनों ने सहायक आयुक्त परवाणू एसपी जसवाल के माध्यम से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को एक ज्ञापन भेजा। इससे पूर्व इंटक से जुड़ी यूनियनों ने शनिवार सुबह एक बैठक की। बैठक के बाद मुंह पर पट्टी बांधकर शांतिपूर्वक रैली निकाली। रैली में सैकड़ों मजदूर यूनियनों के सदस्यों ने भाग लिया। इस दौरान पुलिस से आग्रह किया गया कि आगामी 72 घंटों के बीच सभी नामजद आरोपियों को पकड़ा जाए। वरना इंटक से संबंधित यूनियन पूरे प्रदेश में उग्र प्रदर्शन करेगी। हमले के तीसरे दिन परवाणू में माहौल शांत रहा। किसी भी तरह की कोई अप्रिय घटना देखने को नहीं मिली। चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा रहा।  वहीं अब बावा हरदीप सिंह की हालात में भी काफी सुधार बताया जा रहा है। हालांकि पीजीआई में उनसे मिलने वालों का तांता लगा हुआ है, लेकिन संक्रमण न फैले इसलिए लोगों को उनसे मिलने नहीं दिया जा रहा है। हरदीप सिंह बावा से विपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री,  हिंदू मजदूर सभा के प्रदेश अध्यक्ष मेला राम चंदेल व अन्य संगठनों के नेता, उद्योगपति, व्यापारी, शहर के गणमान्य लोग भी शामिल रहे।  वहीं बावा ने ट्रक, कैंटर आपरेटरों से मालवाहक गाडि़यों द्वारा माल उठाने का अनुरोध किया। इसके बाद उद्योगपतियों ने राहत की सांस ली है।   उधर, अभी तक हमले में कोई और गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। बताया जा रहा है कि नामजद एक आरोपी ने प्रदेश हाई कोर्ट ने अग्रिम जमानत ले ली है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App