अग्घार की महिला के खाते से उड़ाए 67 हजार

By: Oct 9th, 2018 12:05 am

भोटा—ग्राम पंचायत अग्घार की एक महिला के बैंक खाते से 67 हजार की नकदी साफ हो गई। इस बात की भनक तब लगी जब महिला एटीएम से रुपए निकलवाने के लिए एटीएम मशीन पर गई। रुपए न निकलने पर जब बैंक से संपर्क साधा तो पता चला कि अकाउंट में तो रुपए ही नहीं है। इसके बाद महिला के पैरों तले जमीन खिसक गई। बैंक अकाउंट में डाले गए 67 हजार रुपए साफ हो गए हैं। अब उन्हें किसने निकाला इसका कोई पता नहीं। यूको बैंक के खाते से रुपए निकले हैं। इससे पहले महिला के पीएनबी बैंक से बीते जून महीने में 37 हजार रुपए निकले थे। किसी ने गलोड़ एटीएम से किसी ने रुपए निकाले थे। मौके पर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली थी। चेहरा साफ न होने के कारण चोर पकड़ में नहीं आ पाए। अब महिला एक बार फिर रुपए गंवा चुकी है। कुल मिलाकर महिला के दो खातों से अब तक एक लाख से 14 हजार की राशि निकाली जा चुकी है। अग्घार पचांयत की निवासी प्रवीण कुमारी का कहना है कि जब वह हमीरपुर यूको बैंक के एटीएम से पैसे निकालने गई तो, खाते मंे पैसे ही नहीं थे। बैंक कर्मचारियों ने भी यही कहा कि आपके एटीएम खाते में रुपए नहीं हैं। वहीं, महिला के पैरों तले जमीन खिसक गई तथा महिला काफी घबरा गई। वहीं, महिला ने इस संदर्भ मंे बंैक प्रबंधन से भी बात की, पर इस समस्या का कोई हल नहीं निकला। महिला ने तुरंत इसके संदर्भ में भोटा पुलिस चौकी में मामला दर्ज करवाया। पीडि़त निर्धन परिवार से संबंध रखती है। महिला के पति की भी कुछ साल पहले मौत हो चुकी है। इसकी दो बेटियां भी हैं। महिला घर में अकेली रहती है। इसके बारे में भोटा पीएनबी के मनैजर जैसी राणा का कहना है कि इस तरह का मामला ध्यान में नहीं है। वहीं, यूको बैंक के मनैजर बीएस राणा का कहना है कि हम लोगों को बार-बार समझाते है कि अपने एटीएम की जानकारी किसी को न दंे। वहीं, भोटा पुलिस चौकी के प्रभारी राजेश वर्मा का कहना है कि महिला को बैंक मंे ले जाया जाएगा, जहां से महिला के एटीएम से पैसे निकले है। मामले की छानबीन की जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App